HomeIND vs BANबांग्लादेश दौरा:खिलाड़ियों के चोटिल होने को लेकर NCA पर भड़के कप्तान रोहित,...

संबंधित खबरें

बांग्लादेश दौरा:खिलाड़ियों के चोटिल होने को लेकर NCA पर भड़के कप्तान रोहित, कह दी बड़ी बात

जहां एक तरफ बांग्लादेश ने भारतीय टीम को दूसरे एकदिवसीय मैच में बुरी तरीके से हराकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होकर वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। तीसरा मुकाबला शनिवार को चट्टोग्राम में खेला जाना है। जिसमें चोट के कारण रोहित शर्मा सहित कुलदीप सेन और दीपक चाहर भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे मैच के दौरान बांग्लादेश की पारी के दूसरे ओवर में चोटिल हो गए थे जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। हालांकि टीम को जरूरत पड़ने पर रोहित शर्मा ने चोटिल होने के बावजूद 9 वें नंबर पर आकर बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने 28 गेंदों पर 51 रन की शानदार पारी खेली। परंतु भारत को जीत दिलाने में नाकाम रहे। इसके अतिरिक्त तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी अनफिट होने के कारण दूसरा वनडे मुकाबले पूरा नहीं कर पाए थे। उन्होंने सिर्फ 3 ओवर गेंदबाजी की थी। जबकि कुलदीप सेन कमर की अकड़न के चलते दूसरे इस दिवसीय मैच से बाहर थे।

NCA को लेकर क्या बोले रोहित

खिलाड़ियों के अनफिट होने पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भारत-बांग्लादेश मैच के बाद नाराज दिखें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस पास करने के बावजूद खिलाड़ी चोटिल हो जा रहे हैं यह चिंता का विषय है। हमें इसके तह तक जाना होगा। रोहित ने कहा कि हो सकता है कि यह खिलाड़ी अधिक क्रिकेट खेल रहे हो इसलिए हमें आगे से इन खिलाड़ियों पर नजर रखने की जरूरत है। पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि जब कोई खिलाड़ी भारतीय टीम में खेलता है तो उसे 100% फिट रहने की आवश्यकता होती है। हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अनफिट या आधे फिट खिलाड़ियों का खेलना बर्दाश्त नहीं कर सकते। भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना अपने आप में गौरव वाली बात है। आपको बता दें भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण NCA के अध्यक्ष हैं। अभी हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम को कोचिंग भी दी थी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद BCCI जल्द ही एक समीक्षा बैठक करेगी। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के साथ NCA के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण के भी शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय