दिन-प्रतिदिन टी-20 क्रिकेट के बढ़ते क्रेज और दुनिया भर में आयोजित हो रही विभिन्न लीगों के कारण टेस्ट क्रिकेट पर मंडराते खतरे को नकारा नहीं जा सकता। इस बात को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का कहना है कि, ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट का भविष्य उतना उज्जवल नहीं है। क्योंकि सभी खिलाड़ी सफेद बाल क्रिकेट की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को टी-20 लीग में खेलने के लिए मोटी रकम मिल रही है।जिस वजह से वह रेड बॉल क्रिकेट की तरफ देखना भी नहीं चाहते। डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवॉर्ड्स के दौरान बिग बैश लीग में अपने साथ सिडनी थंडर्स टीम के लिए खेलने वाले कुछ साथियों का भी जिक्र किया। जिनको लेकर वार्नर ने कहा कि “उनका पूरा ध्यान व्हाइट बाल क्रिकेट पर है।”
टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर वार्नर की चिंता
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवार्ड के लिए लगाए गए मंच से डेविड वार्नर ने कहा कि, मैं एक दिन ओली डेविस से बात कर रहा था। उसे सफेद बाल क्रिकेट खेलना अत्याधिक पसंद है। परंतु मैं उसे जल्द ही रेड बॉल क्रिकेट खेलते हुए नहीं देखता।”वार्नर ने आगे कहा कि “अगर वह अपना दिमाग लगाना चाहते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट जरूर खेल सकते हैं। परंतु मुझे इस बात को लेकर थोड़ा डर है कि अगले 5 से 10 वर्षों में क्या होने वाला है। क्रिकेट वास्तव में जिस दिशा में जा रहा है। उसे देखकर मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए आगे आने वाले खिलाड़ियों को देखना अच्छा लगेगा, क्योंकि यही हमारी विरासत है और इसे हमें पीछे नहीं छोड़ना चाहिए।”
टेस्ट में पास होना बड़ी उपलब्धि
वार्नर ने कहा कि,”टेस्ट क्रिकेट खेलना अद्भुत है क्योंकि यहां आपके क्रिकेट कौशल की सच्ची परीक्षा होती है। इस खेल से महान खिलाड़ियों का अच्छी तरीके से माप किया जा सकता है। सफेद बाल क्रिकेट में आपको शार्ट- टर्म की उपलब्धि और पैसे मिल सकते हैं, लेकिन लंबे समय तक आपको तभी याद किया जाएगा जब आप टेस्ट क्रिकेट में पास हो जाएं।