HomeIND vs AUSटी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, विश्वकप के लिहाज...

संबंधित खबरें

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, विश्वकप के लिहाज से अहम भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आगामी 9 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज करेगी। इस द्विपक्षीय सीरीज के लिए BCCI ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। घरेलू सीरीज के लिए हरमनप्रीत कौर को एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है जबकि स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है। पांच मैचों की सीरीज से हरफनमौला खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर बाहर हो गई हैं। क्योंकि वह चोटिल हैं और मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए हुए हैं।दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 9 से 20 दिसंबर तक मुंबई में खेली जाएगी। अगले वर्ष दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी20 विश्वकप के लिहाज से यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है। क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूदा समय में पिछला खिताब जीतकर टी-20 की विश्व विजेता है। जबकि भारतीय टीम को विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल

नेट गेंदबाज – अरुंधती रेड्डी,मोनिका पटेल, एसबी पोखरकर, सिमरन बहादुर। ‌

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम

एलिसा हीली (कप्तान), तहलिया मैकग्रा, डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलांका किंग, फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिसा पैरी, मेगान शट और अनाबेल सदरलैंड।

T20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

9 दिसंबर: पहला टी20 मैच – डी. वाई पाटिल स्टेडियम

11 दिसंबर: दूसरा टी20 मैच – डी. वाई पाटिल स्टेडियम

14 दिसंबर: तीसरा टी20 मैच – ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम

17 दिसंबर: चौथा टी20 मैच – ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम

20 दिसंबर: पांचवां टी20 मैच – ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय