HomeIND vs AUSऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ी,पैट कमिंस के साथ दो और खिलाड़ी लौटेंगे स्वदेश

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ी,पैट कमिंस के साथ दो और खिलाड़ी लौटेंगे स्वदेश

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने दोनों शुरुआती मुकाबले हार चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां परिवार के सदस्य के बीमार होने के चलते कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस स्वदेश वापस लौटने को अग्रसर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया को दो और बड़े झटके लगे हैं। फॉक्स क्रिकेट के एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया की स्थिति और खराब हो चुकी है। क्योंकि बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पैट कमिंस के साथ फ्लाइट शेयर करने वाले हैं।

डेविड वॉर्नर को दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी। दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में डेविड वार्नर के सर पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की एक लगी थी। जिसके बाद वह न तो फील्डिंग करने आ पाए थे और न ही आस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर पाए थे। इसके अलावा जोश हेजलवुड अपनी पुरानी चोट से अभी तक उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में दोनों खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से बाहर माने जा रहे हैं।

कैमरन ग्रीन करेंगे वापसी

ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने यह पुष्टि की है कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड मौजूदा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि वह स्वदेश लौटकर रिहैब जारी रखेंगे। जोश हेजलवुड के बाएं पैर के एड़ी में चोट लगी है। वह भारत के खिलाफ नागपुर और दिल्ली टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाए थे।इन खिलाड़ियों के बाहर होने के साथ ही कोच मैकडोनाल्ड ने इस बात के संकेत दिए कि इंदौर में 1 से 5 मार्च के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की वापसी हो सकती है। ऑस्ट्रेलियन कोच ने दावा किया है कि कैमरन ग्रीन 100 प्रतिशत सीट है।

टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (c), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नैथन लायन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय