HomeWPLएलिसा हीली को यूपी वारियर्स ने सौंपी अहम जिम्मेदारी, 2.6 करोड़ पाकर...

संबंधित खबरें

एलिसा हीली को यूपी वारियर्स ने सौंपी अहम जिम्मेदारी, 2.6 करोड़ पाकर भी दीप्ति रह गई पीछे

विमेंस प्रीमियर लीग के प्रथम संस्करण का आगाज आगामी 4 मार्च से होने जा रहा है। इसका फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा। पहली बार आयोजित होने जा रहे WPL को लेकर जहां सभी फ्रेंचाइजियों की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं विमेंस प्रीमियर लीग के प्रथम संस्करण के लिए यूपी वारियर्स ने भी कमर कस ली है। यूपी वारियर्स ने ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी एलिसा हीली को अपना कप्तान नियुक्त किया है। उम्मीद जताई जा रही थी कि दीप्ति शर्मा को यूपी वारियर्स का कप्तान बनाया जाएगा। परंतु यूपी वारियर्स ने एलिसा हिली को यह जिम्मेदारी सौंप कर सभी को चौंका दिया है।

13 फरवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किए गए WPL के पहले ऑक्शन में यूपी वारियर्स ने एलिसा हिली को 70 लाख में खरीदा था। ऑक्शन के लिए हिली का बेस प्राइज 50 लाख रुपए निर्धारित था। यूपी वारियर्स का कप्तान बनने के लिए हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा एक प्रबल दावेदार थी। उन पर यूपी वारियर्स ने 2 करोड़ 60 लाख रुपए की बोली लगाई थी। जिस कारण यूपी वारियर्स के इस फैसले से लोग आश्चर्यचकित नजर आए।

आपको बताते चलें BCCI ने विमेंस प्रीमियर लीग के प्रथम संस्करण के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। पहले सीजन में कुल 5 टीमों के बीच 22 मुकाबले खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के सभी मैच मुंबई के दो स्टेडियम डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न में आयोजित होंगे।

यूपी वारियर्स का स्क्वॉड

एलिसा हीली(कप्तान),सोफी एक्‍लेस्‍टोन, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैक्‍ग्रा, शबनीम इस्‍माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्‍वरी गायकवाड़, पार्शवी चोपड़ा, श्‍वेता सेहरावत, एस यशश्री, किरन नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लक्ष्‍मी यादव, लौरेन बेल और सिमरन शेख।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय