Homeफीचर्डIND vs PAK के महामुकाबले का इंतजार खत्म, World Cup 2023 में...

संबंधित खबरें

IND vs PAK के महामुकाबले का इंतजार खत्म, World Cup 2023 में इस डेट को दोनों टीमों होंगी आमने-सामने

ICC टूर्नामेंट के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का दुनियाभर के क्रिकेट प्रसंशक इन्तजार करते रहते हैं।उन प्रसंशकों का इन्तजार अब खत्म हो गया है। आगामी 8अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी।रविवार को होने वाले लीग स्टेज के मुकाबले में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी आपस में भिड़ते हुए नजर आएंगे।इस मुकाबले के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम का चुनाव करने के पीछे का प्रमुख कारण 1 लाख दर्शकों के बैठने की क्षमता का होना है। BCCI को उम्मीद है कि इस मैच को देखने के लिए दुनिया भर से दर्शक मैदान पर पहुंचने का प्रयास करेंगे। दरअसल इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन आगामी 5 अक्टूबर से होने जा रहा है।जिसको लेकर BCCI और ICC अपनी तैयारियों में जुटे हैं।

12 वेन्यू पर कराया जाएगा आयोजन

अक्टूबर-नवंबर माह में सम्पन्न होने जा रहे इस टूर्नामेंट को 12 अलग-अलग जगहों पर सम्पन्न कराया जा सकता है। जिन्हें शार्टलिस्ट किया जा चुका है।टूर्नामेंट के संभावित स्थानों में नागपुर, बेंगलुरु, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, त्रिवेंद्रम, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, राजकोट, इंदौर, धर्मशाला शामिल हैं। सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान अपने ज्यादातर मैच चेन्नई, बेंगलुरु या दक्षिण भारत में किसी मैदान पर में खेल सकता है। पहले भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को दिल्ली या चेन्नई में आयोजित करने के कयास लगाए जा रहे थे। परन्तु BCCI ने अंत में इस मैच के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित करने का निर्णय लिया।

2011 में जमाया था सिक्का

बताते चलें कि साल 2011 में भारत ने श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ मिलकर पिछली बार वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में प्रतिभाग करते हुए टीम इंडिया ने ट्राफी को अपने नाम किया था। साल 2023 में भारत अकेले पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय टीम एक बार फिर इतिहास दोहरा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय