Homeफीचर्ड143 KG वजन वाले कैरेबियाई ऑलराउंडर ने महज 45 गेंद पर जड़ा...

संबंधित खबरें

143 KG वजन वाले कैरेबियाई ऑलराउंडर ने महज 45 गेंद पर जड़ा शतक, 12 छक्के, 4 छक्के लगाकर….

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल की गिनती दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटरों में की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका वजन 143 किलोग्राम है। वह मौजूदा समय में सबसे अधिक वजन वाले क्रिकेटर हैं। उन्होंने हाल ही में एक बड़ा कारनामा किया है। दरअसल उन्होंने CPL के एक मुकाबले में महज 45 गेंद पर शतक लगा दिया है। कैरेबियन प्रीमियर लीग में रहकीम कॉर्नवाल ने बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए सेंट किट्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का उदाहरण पेश किया।

कॉर्नवाल ने कुल 48 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 212.50 की स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए। उनकी इस धुआंधार बारी में 4 चौके और 12 छक्के शामिल रहे। इतना ही नहीं इस मैच में कॉर्नवाल आउट होकर नहीं बल्कि रिटायरहर्ट होकर पवेलियन लौटे।

वहीं मुकाबले की बात करें, तो सेंट किट्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद उसने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 220 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान सेंट किट्स के कप्तान शेरफेन रदरफोर्ड ने 27 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और पांच छक्के की मदद से 65 रन बनाए थे। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज विल स्मेड ने 63 रन तथा आंद्रे फ्लेचर ने 56 रन जड़ा था।

221 रनों का पीछा करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स ने महज 18.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मुकाबले में बारबाडोस ने अपने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर 41 रनों के स्कोर पर काइल मेयर्स का विकेट गंवा दिया था। परन्तु रहकीम कॉर्नवाल द्वारा खेली गई शतकीय पारी बेहद अहम साबित हुई और बारबाडोस ने इस मुकाबले को आठ विकेट से अपने नाम कर लिया।

बताते चलें कि,ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल ने कैरेबियाई टीम के लिए अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 35 विकेट चटकाने के साथ 261 रन भी बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले हैं। वह हाल ही में संपन्न हुए भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान भी खेलते हुए नजर आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय