HomeT20 World CupT20 World 2024 की चैम्पियनशिप के बाद इन दो महान खिलाडियों ने...

संबंधित खबरें

T20 World 2024 की चैम्पियनशिप के बाद इन दो महान खिलाडियों ने किया सन्यास का ऐलान, देखें इतनी बार बना चुके हैं टीम इंडिया को चैंपियन

कल बारबाडोस में खेले गए टी20 फाइनल मुकाबले के दौरान टीम इंडिया ने द.अफ्रीका को 7 रनों से भारी मात देकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। इसी के साथ भारतीय टीम के दो महान खिलाड़ियों ने T20I से सन्यास का ऐलान भी कर दिया। आइये जानते हैं कि कौन हैं ये दो दिग्गज खिलाड़ी और इन्होने अपने सन्यास के ऐलान के दौरान ऐसा क्या कहा?

जी हां, टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में दो बार चैंपियन बना चुके दो भारतीय बल्लेबाजों का टी20 करियर अब इस टूर्नामेंटे के बाद समाप्त हो जाएगा। क्योंकि कल द.अफ्रीका को टी20 के फाइनल मुकाबले में हराने के बाद टीम इंडिया के दो बड़े चहरों ने T20I से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है, जिसमें टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम शामिल हैं। आइये जानते हैं कि इन दिग्जों ने सन्यास के दौरान क्या बोला?

विराट कोहली ने किया सन्यास का ऐलान

कल खेले गए टी20 फाइनल मुकाबले के दौरान विराट कोहली ने 76 रन बनाकर टीम इंडिया को चैंपियन बनाया। अपने इस प्रदर्शन के दम पर इन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से नामित किया गया, जिसके बाद इन्होंने T20I फॉर्मेंट से सन्यास का ऐलान कर दिया। इस दौरान कोहली ने कहा, “यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था, हम यही हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको ऐसा महसूस होता है कि आप दौड़ नहीं सकते और ऐसा होता है, भगवान महान है। बस अवसर, अभी नहीं तो कभी नहीं जैसी स्थिति थी। भारत के लिए खेलते हुए यह मेरा आखिरी टी20 मैच था। हम उस कप को उठाना चाहते थे। हां, मैं एक घोषणा कर रहा हूं और यह एक खुला रहस्य है। ऐसा कुछ नहीं जिसकी मैं घोषणा नहीं करने वाला था, भले ही हम हार गए होते। यह अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने का समय है। आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का इंतजार करते हुए हमारे लिए यह एक लंबा इंतजार रहा है। आप रोहित जैसे खिलाड़ी को देखें, उसने नौ टी20 विश्व कप खेले हैं और यह मेरा छठा विश्व कप है। वह इस जीत के हकदार हैं”

“ये मेरा भी आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच था” कप्तान ने भी ने किया सन्यास का ऐलान

जब टी20 के इंटर्नेशनल मुकाबलो से विराट कोहली ने सन्यास का ऐलान किया तो उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी अपना सन्यास लेते हुए नजर आए। टीम इंडिया की चैंपियशिप के बाद प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने कहा, “ये मेरा भी आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच था। इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे अच्छा पल नहीं हो सकता। मैंने इसके हर पल का लुत्फ उठाया। मैंने अपने करियर की शुरुआत भी इसी फॉर्मेट से की थी। मैं यही चाहता था। मैं वर्ल्ड कप जीतना चाहता था। मैं काफी शिद्दत से ये जीत चाहता था। इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मेरे लिए ये काफी भावुक पल है। मैं अपने जीवन में इस खिताब के लिए काफी उत्सुक था। इस बात से खुश हू्ं कि ये खिताब जीत सका।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय