Homeफीचर्डपीएम मोदी का वाराणसी दौरा: सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और सुनील गावस्कर...

संबंधित खबरें

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा: सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और सुनील गावस्कर जैसे सितारों का लगा जमघट,काशी वासियों को मिली शिवमय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर काशी वासियों को बड़ी सौगात दी है।पीएम मोदी ने वाराणसी के गंजारी में पूर्वांचल के पहले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी है। बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह 31वां वाराणसी दौरा था। जहां उन्होंने न सिर्फ अपने संसदीय क्षेत्र को बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को 1565 करोड़ से ज्यादा की लागत की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंजारी में जिस स्टेडियम का शिलान्यास किया है, वह कानपुर के ग्रीन पार्क, लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम के बाद उत्तर प्रदेश का तीसरा क्रिकेट स्टेडियम होगा।

पीएम मोदी के द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के अवसर पर भारतीय क्रिकेट के कई बड़े सितारे मौजूद रहे। जिसमें सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, विश्वनाथ, वेंगसरकर जैसे 10 बड़े नाम मौजूद रहे। भगवान शिव की नगरी में पहुंचने के बाद क्रिकेट के इन सितारों ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। इस दौरान क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर समेत अन्य खिलाड़ी बाबा भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए नजर आए। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

https://x.com/mufaddal_vohra/status/1705486550002475255?s=20

काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नमो नाम वाली इंडियन जर्सी भी भेंट की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्टेडियम का शिलान्यास करते समय BCCI के सेक्रेटरी जयशाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बड़े नेताओं का जमावड़ा भी लग रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बन रहा है, यह स्टेडियम अन्य क्रिकेट स्टेडियमों के मुकाबले काफी अलग होगा। इस स्टेडियम में क्रिकेट के साथ काशी की धार्मिक और सांस्कृतिक छवि का संगम भी देखने को मिलेगा।

वाराणसी के राजा तालाब में बनने जा रहे इस स्टेडियम के निर्माण कार्य में 450 करोड रुपए खर्च होने वाले हैं। स्टेडियम के निर्माण में खर्च होने वाली कुल राशि में से 330 करोड रुपए BCCI देगी। जबकि 120 करोड रुपए उत्तर प्रदेश सरकार इस निर्माण कार्य में अपनी तरफ से लगाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय