Homeफीचर्डकराची में हुआ आतंकी हमला, PCB ने PSL के आयोजन को लेकर...

संबंधित खबरें

कराची में हुआ आतंकी हमला, PCB ने PSL के आयोजन को लेकर बुलाई आपातकालीन बैठक

आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला देश पाकिस्तान एक बार फिर से आतंकियों के निशाने पर आ गया है। इस बार आतंकियों ने कराची के पुलिस हेड क्वार्टर को निशाना बनाया है। शुक्रवार को हथियारबंद आतंकियों और पुलिस के बीच हुई भीषण गोलीबारी में जहां तीन आतंकी मारे गए वहीं चार अन्य लोगों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हमला शुक्रवार शाम 7:10 बजे हुआ।हमले के वक्त PSL की टीमें क्वेटा ग्लैडिएटर्स और लाहौर कलंदर्स के खिलाड़ी शहर के एक स्टेडियम में अभ्यास कर रहे थे। हमले के कारण दोनों टीमों के खिलाड़ी सूरक्षा मंजूरी मिलने तक स्टेडियम के भीतर ही फंसे रहे। इन खिलाड़ियों में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के क्रिकेटर भी शामिल थे। घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि कराची में होने वाला PSL का अगला मुकाबला खेला जाएगा या फिर उसे स्थगित कर दिया जाएगा।

PCB ने बुलाई आपातकालीन बैठक

आतंकी हमला होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले को लेकर आपातकालीन बैठक बुलाई। जिसमें सभी फ़्रेंचाइज़ी टीमों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।बैठक में पीसीबी ने सुरक्षा एजेंसियों एवं प्रांतीय सरकार के परामर्श से फ्रेंचाइजी टीमों का भरोसा हासिल किया। जिसके बाद सभी टीमों ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराची में मुकाबले खेलने की सहमति जताई। पाकिस्तान सुपर लीग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा।PSL की मेजबानी को लेकर PCB किसी भी प्रकार का संशोधन करने के मूड में नहीं है। इसके अलावा फ्रेंचाइजियां भी तैयार हैं। मतलब कराची में शनिवार, रविवार और सोमवार को लगातार मैचों का आयोजन होगा।

इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी का भी एक बयान आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि, “कराची में हुए आतंकी हमले का किसी भी प्रकार से PSL पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। सभी मैच पूर्व में घोषित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होते रहेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय