Homeफीचर्डकप्तान हार्दिक पांड्या ने पृथ्वी शॉ के साथ किया अनोखा मजाक, वीडियो...

संबंधित खबरें

कप्तान हार्दिक पांड्या ने पृथ्वी शॉ के साथ किया अनोखा मजाक, वीडियो वायरल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया।जिसमें भारतीय टीम ने कीवी टीम पर 168 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। निर्णायक मुकाबले में 126 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले शुभमन गिल को “मैन ऑफ द मैच” का खिताब दिया गया। तो वहीं पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के खिताब से नवाजा गया। T-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ से एक अनोखा मजाक किया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

पृथ्वी शॉ को थमाई ट्रॉफी

रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद पृथ्वी शॉ को न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था। परंतु उन्हें पूरी सीरीज के दौरान एक भी मैच में हार्दिक पांड्या ने खेलने का मौका नहीं दिया गया। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के लगातार फ्लॉप होने के कारण ऐसा माना जा रहा था कि पृथ्वी शॉ को आखिरी टी-20 मुकाबले में खेलने का मौका दिया जाएगा। परंतु ऐसा नहीं हुआ। लेकिन मैच के बाद एक अजीब घटना देखने को मिली। दरअसल कप्तान हार्दिक पांड्या को BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने T20 की ट्रॉफी थमाई। जिसके बाद हार्दिक पांड्या दौड़ते हुए भारतीय टीम के पास आए और उन्होंने ट्राफी को पृथ्वी शॉ के हाथ में दे दिया। जिसके बाद पृथ्वी शॉ के प्रशंसकों ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि, मैच को खिलाया नहीं,बस ट्रॉफी देकर दिलाशा दे रहे हैं। ‌

ईशान किशन द्वारा पिछले 10 टी-20 मैचों में अलग-अलग टीमों के खिलाफ बनाए गए रन

1 बनाम न्यूजीलैंड
19 बनाम न्यूजीलैंड
4 बनाम न्यूजीलैंड
1 बनाम श्रीलंका
2 बनाम श्रीलंका
37 बनाम श्रीलंका
10 बनाम न्यूजीलैंड
36 बनाम न्यूजीलैंड
11 बनाम वेस्टइंडीज
8 बनाम इंग्लैंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय