Homeworld cup 2023IND vs PAK Pre Match Show: अहमदाबाद में दर्शकों को देखने को...

संबंधित खबरें

IND vs PAK Pre Match Show: अहमदाबाद में दर्शकों को देखने को मिलेगा रंगारंग कार्यक्रम, BCCI ने जारी की परफॉर्मर की लिस्ट, देखिए कौन लूटने जा रहा महफिल?

शनिवार यानी 14 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने वाली है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच से पहले एक मिनी फाइनल की तरह देखा जा रहा है। टूर्नामेंट की आयोजक BCCI ने इस मैच को फैंस के लिए और खास बनाने की कोशिश की है। दरअसल भारत पाकिस्तान मैच से पहले एक प्री मैच शो का आयोजन किया जाएगा। जहां बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां अपना परफॉर्मेंस देने वाली है। BCCI ने आधिकारिक तौर पर उन कलाकारों के नाम बताएं हैं, जो भारत-पाकिस्तान मैच से पहले दर्शकों के बीच समां बांधने का काम करेंगे।

BCCI ने एक ट्वीट कर बताया है कि भारत पाकिस्तान मैच से पहले एक प्री मैच शो होगा। जो दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा। इसके बाद 1:30 बजे टॉस कराया जाएगा और 2:00 बजे से मुकाबले की शुरुआत होगी।प्री मैच शो में अरिजीत सिंह अपनी प्रस्तुति देने वाले हैं,जिन्होंने IPL 2023 के क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया था। इसके अलावा शंकर महादेवन, सुनिधि चौहान, नेहा कक्कर और पंजाबी सिंगर सुखविंदर सिंह महफिल लूटने का काम करेंगे।

https://x.com/BCCI/status/1712505328590614724?s=20

भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जाने वाले दर्शकों के लिए भी बड़ी अपडेट आई है। इस मैच में दर्शक सुबह 10:00 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एंट्री ले पाएंगे। इस दौरान दर्शक स्टेडियम में अपने साथ पर्स, मोबाइल फोन, टोपी और दवाइयां ले जा सकते हैं। इससे अतिरिक्त किसी भी बाहरी चीज को मैदान के भीतर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। यहां तक की दर्शक खुद बाहर से पानी की बोतल नहीं लेकर जाएंगे। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन अंदर ही उनके लिए मेडिकल और फ्री पानी की व्यवस्था प्रदान करेगा।

https://x.com/BCCI/status/1712515164657037630?s=20

आपको बता दें, इस मेगा इवेंट में भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों का यह तीसरा मैच होगा। इन दोनों टीमों ने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीते हैं। जहां भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में आस्ट्रेलिया तथा दूसरे मैच में अफगानिस्तान को हराया है, वहीं पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड तथा दूसरे मैच में श्रीलंका को मात दी है। शनिवार के मुकाबले के बाद किसी एक टीम का विजय रथ रुकने वाला है, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह टीम भारत होगी या फिर पाकिस्तान? हालांकि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पाकिस्तान के लिए अभी तक अजेय रही है।

https://x.com/BCCI/status/1712517220956516777?s=20

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय