Homeworld cup 2023IND vs NZ:विराट का शतक देखने के लिए हॉटस्टार पर उमड़ा जनसैलाब,...

संबंधित खबरें

IND vs NZ:विराट का शतक देखने के लिए हॉटस्टार पर उमड़ा जनसैलाब, व्यूअरशिप के टूट गए सारे पुराने रिकॉर्ड

रविवार को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की है। इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 95 रनों की धमाकेदार पारी खेली। विराट इस मैच में शतक के बेहद करीब थे, उन्होंने अपनी सेंचुरी पूरी करने के लिए सिक्स लगाने का मन बनाया परंतु वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके और कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। विराट इस मैच में यदि पांच रन और बनाने में कामयाब हो जाते तो वह वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी कर लेते। परंतु यह रिकॉर्ड अभी भी उनसे एक कदम दूर है।

विराट कोहली इस मैच में भले ही यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने से चूक गए हो परंतु विराट जब मैच के अंतिम समय में बल्लेबाजी कर रहे थे तो हॉटस्टार पर व्यूवरशिप के सारे रिकॉर्ड टूट गए। दरअसल विराट कोहली जब 95 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर थे, तो उस दौरान हॉटस्टार पर इस मैच को 4.3 करोड़ लोग देख रहे थे। जिसके चलते व्यूअरशिप के पिछले सारे पुराने रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो गए।

इंटरनेशनल क्रिकेट या लीग क्रिकेट की बात करें तो सबसे अधिक व्यूअरशिप का रिकॉर्ड जियो सिनेमा ने इसी वर्ष बनाया था। जब IPL के फाइनल मुकाबले को 3.5 करोड़ से अधिक लोगों ने लाइव देखा था। जो सबसे अधिक था। इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में यह रिकॉर्ड भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान इसी वर्ल्ड कप में बना है। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेले गए भारत पाकिस्तान मैच को भी 3.5 करोड़ लोगों ने एक साथ हॉटस्टार पर लाइव देखा था।

बताते चलें कि, रविवार को खेले गए इस मैच में भारतीय टीम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। इसके बाद भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके चलते न्यूजीलैंड की पूरी टीम निर्धारित 50 ओवरों में 273 रनों पर सिमट गई। इस दौरान 130 रन बनाकर डेरिल मिशेल कीवी टीम की तरफ से सर्वोच्च स्कोरर रहे।

वहीं भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की। रोहित शर्मा तथा शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। पहला विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 104 गेंद पर 95 रन बनाए। जिसके चलते टीम इंडिया ने साल 2003 के बाद न्यूजीलैंड को ICC टूर्नामेंट में पहली बार हराया है। इसके साथ भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अभी तक अपने सभी मुकाबले जीते हैं। वह अंक तालिका में प्रथम पायदान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय