Homeफीचर्डIND VS ENG 2nd Test: 200 बनाने के बाद भी अपमानित हुए...

संबंधित खबरें

IND VS ENG 2nd Test: 200 बनाने के बाद भी अपमानित हुए Yashasvi Jaiswal

200 बनाने के बाद भी अपमानित हुए यशस्वी जायसवाल..सोशल मीडिया पर मच गया बवाल..जी हां..इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया था। इस दोहरे शतक के दम पर ही टीम इंडिया 396 रन तक पहुँच पाई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं जब अवार्ड सेरेमनी हुई तब यशस्वी के हाथ क्या लगा? नहीं..नहीं..अवार्ड..नहीं..यशस्वी जायसवाल के हाथ लगी निराशा। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने बवाल काट दिया है।

दरअसल..हर किसी को यही लग रहा था कि..यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिलेगा ही मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ..

200 बनाने के बाद भी अपमानित हुए यशस्वी
• यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ़ द मैच की जगह..गेम चेंजर अवार्ड दिया गया
• यशस्वी जायसवाल की जगह मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड जसप्रीत बुमराह को दिया गया

बस यही देख कर फैंस ने सोशल मीडिया पर बवाल काट रखा है..उनका मानना है कि..यह यशस्वी जायसवाल का अपमान है..उनके साथ बेईमानी हुई है। क्योंकी यशस्वी जायसवाल का टेस्ट करियर अभी शुरू ही हुआ है और उन्होंने इंग्लैंड जैसी मज़बूत, वर्ल्ड क्लास टीम के खिलाफ दोहरा शतक लगाया तो ऐसे में यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड दिया जाना चाहिए था। यह मानना है फैंस का..

लेकिन हम आपको बता दें, यह डिसाइड ऑफिशियल्स करते हैं कि किसको मैन ऑफ़ द मैच दिया जाएगा..तो ऐसे में हो सकता है कि..जसप्रीत बुमराह के दोनों इन्निंग्स में कुल 9 विकेट लेने की वजह से उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया होगा। लेकिन यहाँ पर यशस्वी जायसवाल को भी मैन ऑफ़ द मैच के अवार्ड के लिए चुना जा सकता था।

अब अगर यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह के दूसरे मैच के प्रदर्शन की अगर बात करी जाए तो..

यशस्वी जायसवाल ने दूसरे मैच की पहली पारी में 209 रन बनाए थे..इसके बाद दूसरी पारी में वह 17 रन बनाकर आउट हो गए थे।
यशस्वी जायसवाल
पहली पारी – 209 रन
दूसरी पारी – 17 रन

वहीं..जसप्रीत बुमराह ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 45 रन देकर 6 विकेट लिए। दूसरी पारी में 46 रन खर्च करके जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाए। यानी कि कुल 9 विकेट।
जसप्रीत बुमराह
पहली पारी – 6/45
दूसरी पारी – 3/46

यानी कि..मतलब साफ़ है..9 विकेट आधार पर ही ऑफिशियल्स ने जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ़ द मैच के अवार्ड से नवाज़ा..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय