Homeworld cup 2023IND vs AUS Final:एमएस धोनी समेत विश्व विजेता कप्तानों का लगेगा जमावड़ा,...

संबंधित खबरें

IND vs AUS Final:एमएस धोनी समेत विश्व विजेता कप्तानों का लगेगा जमावड़ा, BCCI देगी स्पेशल सम्मान

भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 अपने आखिरी दहलीज पर आकर खड़ा है। रविवार को इस मेगा इवेंट का फाइनल मैच खेला जाना है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में साल 2003 के बाद पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होने वाली है। इस फाइनल मैच को क्रिकेट फैंस के लिए खास बनाने की दिशा में टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता ICC और BCCI कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। फाइनल मैच को और स्पेशल बनाने के लिए BCCI ने एक बड़ा कदम उठाया है।

दरअसल फाइनल मैच के दिन वनडे वर्ल्ड कप के विजेता कप्तानों का अहमदाबाद में जमावड़ा लगने वाला है। इन महान कप्तानों को सम्मानित करने के लिए ICC ने ‌स्पेशल प्लान बनाया है। फाइनल मैच की पहली पारी खत्म होने के बाद ICC की तरफ से चैंपियन कप्तानों को स्पेशल ब्लेजर से नवाजा जाएगा। इसके अलावा इन विश्व विजेता कप्तानों से जुड़े कुछ वीडियो क्लिप भी स्टेडियम के स्क्रीन पर प्रदर्शित किए जाएंगे। जहां उनके चैंपियन बनने के सफर को दिखाया जाएगा। इसके अलावा इनके साथ एक छोटा सा सवाल-जवाब वाला सत्र भी आयोजित होगा। जहां ये महान खिलाड़ी अपने अनुभव को साझा करेंगे।

फाइनल मैच के दौरान एमएस धोनी, कपिल देव, रिकी पोंटिंग, क्लाइव लॉयड, एलन बोर्डर, ईयोन मोर्गन और अर्जुन रणतुंगा स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा कई अन्य बड़े नाम भी अहमदाबाद में समां बांधते हुए नजर आएंगे।

आपको बता दें, फाइनल मुकाबला दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा। इसके लिए टॉस 1:30 बजे होगा। उससे पहले फाइनल मैच देखने के लिए मैदान में उपस्थित हुए दर्शकों के मनोरंजन के उद्देश्य से ब्रिटिश सिंगर दुआ लीपा का स्टेज परफॉर्मेंस होगा, इसके अलावा भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ‘एयर शो’ भी करेगी।

बताते चलें कि, फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के सामने पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की चुनौती है। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अभी तक अपने सभी 10 मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची है। वह इस मेगा इवेंट की एकमात्र अजेय टीम है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने अपने 10 में से 8 मैच जीते हैं। फिलहाल अभी दोनों टीमें बराबरी के साथ फाइनल में आमने-सामने है। ऐसे में एक जोरदार टक्कर देखे जाने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय