Homeफीचर्डIND vs AUS: तीसरे वनडे मैच से पहले भारत को लगा बड़ा...

संबंधित खबरें

IND vs AUS: तीसरे वनडे मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर चोटिल होकर हुआ बाहर

वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। मोहाली में खेले गए पहले वनडे और इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में शानदार जीत दर्जकर भारत ने 2-0 से ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। वहीं तीसरा वनडे मुकाबले 27 सितंबर को राजकोट में होने वाला है। उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल तीसरे वनडे मुकाबले से बाहर हो गए हैं। अक्षर पटेल को एशिया कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ चोट लगी थी। जिसके चलते वह पहले एशिया कप 2023 का फाइनल, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वनडे मुकाबले नहीं खेल सके हैं। अब वह तीसरे वनडे मुकाबला में भी उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

दरअसल BCCI की चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जब टीम का ऐलान किया था तो उसके अंतिम वनडे मुकाबले के लिए अक्षर पटेल का नाम भी शामिल किया गया था। हालांकि उस दौरान BCCI ने बताया था कि, अक्षर पटेल का भारतीय टीम का हिस्सा होना या न होना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षर पटेल इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं। जहां वह रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।अक्षर पटेल अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं, जिसका मतलब है कि वह 27 सितंबर को राजकोट में होने वाले तीसरे वनडे मैच से बाहर रहेंगे।

बताते चलें कि,अक्षर पटेल की गैरमौजूदगी में रविचंद्रन अश्विन ने अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में एक विकेट तथा दूसरे वनडे मुकाबले में तीन विकेट चटकाए हैं। जिसके चलते वर्ल्ड कप की टीम में बदलाव होने की स्थिति में आर आश्विन का दावा इस समय काफी मजबूत नजर आ रहा है।

भारत के पास वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई, अपनी 15 सदस्यीय स्क्वॉड में 28 सितंबर तक बदलाव का विकल्प मौजूद है। अक्षर पटेल के वर्ल्ड कप शुरू होने तक फिट न होने की स्थिति में आर अश्विन को टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि BCCI अभी भी इस बात की उम्मीद कर रही है कि अक्षर पटेल वर्ल्ड कप खेलने के लिए पूरी तरीके से फिट हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय