Homeफीचर्डICC World Cup 2023 से पहले बन रहा गजब का संयोग, पिछला...

संबंधित खबरें

ICC World Cup 2023 से पहले बन रहा गजब का संयोग, पिछला वर्ल्ड कप खेलने वाले सभी कप्तानों ने खोया बोर्ड का भरोसा इसलिए….

आगामी 5 अक्टूबर से ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने जा रही है। भारतीय टीम को साल 2011 के बाद से वर्ल्ड कप की एक भी ट्रॉफी नसीब नहीं हुई है। ऐसे में भारतीय सरजमीं पर होने वाले इस वर्ल्ड कप से टीम इंडिया को काफी आस है। साल 2023 का यह वनडे वर्ल्ड कप कई मामलों में काफी अलग रहने वाला है। परंतु इस वर्ल्ड कप में एक नया नजारा देखने को मिलेगा।वर्ल्ड कप 2023 में सभी टीमों की अगुवाई नए कप्तान करते हुए नजर आएंगे।

दरअसल 4 वर्ष पूर्व साल 2019 के विश्वकप के दौरान जिन खिलाड़ियों ने अपनी टीम की अगुवाई की थी। 2023 आते-आते या तो उन खिलाड़ियों ने खुद कप्तानी छोड़ दी है या फिर उनसे टीम की अगुवाई छीन ली गई है। दूसरी तरफ भारत की बात करें, तो इस बार रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। जबकि 2019 वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली भारत के कप्तान थे।

इसके अलावा कीवी टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। विलियमसन ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें 2019 के बाद 2023 के वर्ल्ड कप में भी अपनी टीम की अगुवाई करने का सौभाग्य मिलने जा रहा था। परंतु वह इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में बुरी तरह से चोटिल हो गए। जिस वजह से वे ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

वनडे विश्व कप 2019 में इन खिलाड़ियों ने की थी टीम की अगुवाई:-

भारत- विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया- ऑरोन फिंच
वेस्टइंडीज़- जेसन होल्डर
बांग्लादेश- मशरफे मुर्तजा
पाकिस्तान- सरफराज अहमद
न्यूज़ीलैंड- केन विलियमसन
साउथ अफ्रीका- फाफ डु प्लेसिस
श्रीलंका- दिमुथ करुणारत्ने
अफगानिस्तान- गुलबदीन नायब
इंग्लैंड –इयान मोर्गन

World Cup 2023 में इन्हें मिलेगी टीम की कमान

भारत- रोहित शर्मा
ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस/स्टीव स्मिथ
वेस्टइंडीज-साई होप
बांग्लादेश- तमीम इकबाल टीम
पाकिस्तान- बाबार आजम
न्यूज़ीलैंड-टॉम लाथम (विलियमसन के रिप्लेसमेंट)
साउथ अफ्रीका- टेम्बा बावुमा
श्रीलंका- दासुन शनाका
अफगानिस्तान- हशमतुल्लाह शहीदी
इंग्लैंड-जॉस बटलर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय