HomeIPL2023फसे SKY से लेकर Nitish Rana, क्या मुश्किल हुआ इनका खेल पाना...

संबंधित खबरें

फसे SKY से लेकर Nitish Rana, क्या मुश्किल हुआ इनका खेल पाना ? , जाने क्यों लगा इन 3 खिलाड़ियों पर लगा जुरमाना ?

IPL 2023 में एक से बढ़ कर एक हाई वोल्टेज मुकाबले देखने को मिल रहें हैं। और अब इसमें लड़ाई-झगड़े का तड़का भी लग गया है। IPL 2023 का 22वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दोनों ही टामें यानी मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के कुल 3 खिलाड़ियों क्रिकेट के नियम का उल्लंघन करने के लिए सज़ा सुनाई गयी है। और वो 3 खिलाड़ी जिन्हें सज़ा सुनाई गयी है उनमें मुंबई इंडियंस के कप्तान और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान समेत एक युवा हथियार का नाम शामिल है। कौन है वो तीनों खिलाड़ी और क्यों सुनाई गयी है इन तीनों को सज़ा आइए जानते हैं…..

उससे पहले आपको बता दें हर खिलाड़ी को अलग-अलग सजा मिली है और इन्हें ये दंड मैच रेफरी के सामने अपनी गलती मान लेने के बाद दी गयी है…

सबसे पहले बात करते हैं सूर्यकुमार यादव की। बतौर कप्तान सूर्यकुमार का ये पहला मैच था। लेकिन उनकी बुरी किस्मत ने यहाँ भी उनका साथ नहीं छोड़ा। SKY पर स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया। और, इसके चलते उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। SKY IPL 2023 में स्लो ओवर रेट को लेकर 12 लाख का जुरमाना झेलने वाले चौथे कप्तान हैं। उनसे पहले फाफ डु प्लेसी, संजू सैमसन और हार्दिक पंड्या पर भी ये जुर्माना लग चुका है।

सूर्यकुमार यादव के अलावा इस सीजन KKR की कप्तानी कर रहे नीतीश राणा पर भी तगड़ा जुर्माना लगा। राणा को मैच के दौरान मैदान पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए सजा सुनाई गई। मैच रेफरी ने उन्हें IPL कोड ऑफ कंडक्ट की धारा 2.21 के तहत लेवल 1 का दोषी पाया। सजा के तौर पर नीतीश राणा की मैच फीस में 25 फीसद कटौती की गई है।

नीतीश राणा के साथ-साथ मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ऋतिक शौकीन पर भी जुर्माना लगा। ऋतिक के मैच फीस में 10 फीसद कटौती की गई है। उन्हें IPL के कोड ऑफ कंडक्ट की धारा 2.5 के तहत लेवल 1 का दोषी माना गया।

दरअसल शुरुआत में हमनें जिस लड़ाई के तड़के की बात कही थी वो नीतीश राणा और ऋतिक शौकीन के लिए ही थी। भारत के इन दोनों युवा खिलाड़ियों बीच मैदान पर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। बताते चलें ये कहासुनी KKR की बल्लेबाजी के 9वें ओवर के दौरान हुई, इस कहासुनी में असली उबाल तब आया जब ऋतिक शौकीन ने नीतीश राणा का विकेट लिया।

लेकिन दोनों ही टीमों के फैंस राहत की सांस ले सकते हैं क्योंकी इस घटना के बाद इन खिलाड़ियों को मैच खेलने से प्रतिबंधित नहीं किया गया। उनपर बस गलतियों के लिए जुर्माना लगा है। इसका सीधा सा मतलब है कि ये तीनों खिलाड़ी अगले मैच में भी अपनी टीमों के लिए जलवे दिखाते हुए नज़र आएंगे।

बात अगर मैच की करी जाए तो इस मैच में मुंबई ने कोलकाता को 5 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय