HomeT20 World Cupइंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने भारतीय खिलड़ियों की तारीफ में पढ़े कसीदे...

संबंधित खबरें

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने भारतीय खिलड़ियों की तारीफ में पढ़े कसीदे और स्क्वॉड के खिलाड़ियों का किया मनोबल डाउन, जानें मामला

टी20 वर्ल्ड कप का आगाज आगामी कुछ दिनों में होने जा रहा है, इसमें भाग लेने के लिए टीम इंडिया अपने विजयी रथ पर सवार हो चुकी है इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान मोर्गन का एक बड़ा बयान निकलकर सामने आया और सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है।

दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयॉन मोर्गन ने अपने बयान के दौरान अपनी ही इंग्लैंड टीम को छोड़कर भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए नजर आए, जोकि भारतीय खिलाड़ियों सहित दर्शकों के लिए भी काफी उत्साहवर्धक भी है और साथ ही वर्ल्ड कप में चयनित टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मनोबल भी डाउन डाउन करते हुए नजर आए। आइये जानते हैं इन्होंने क्या बयान दिया और फिर उस बयान का पोस्टमार्टम करेंगे।

इयॉन मोर्गन का बड़ा बयान

स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान मोर्गन ने कहा, “पूरे टूर्नामेंट में चोटों के बावजूद भी सबसे मजबूत पक्ष भारत है, इसमें कोई संदेह नहीं है। उनकी ताकत और गहराई इस समय बिल्कुल अविश्वसनीय है। और यह संभवतः, हम इस बारे में बात कर रहे हैं कि वे कौन से खिलाड़ी हैं जिन्हें उनकी गुणवत्ता के बावजूद 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। वे मेरे लिए पसंदीदा हैं। मुझे लगता है कि उनमें वही गुणवत्ता है जो कागज पर है। अगर वे ऐसा करते हैं, तो मुझे लगता है कि वे ऐसा कर सकते हैं, वे टूर्नामेंट में किसी को भी अच्छी तरह से हरा सकते हैं।”

मोर्गन के बयान में देखने मिला दौहरा रवैया

दरअसल, इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान इयॉन मोर्गन अपने बयान के माध्यम से एक तरफ भारत के खिलाड़ियो की तारीफ भी कर रहे हैं और दूसरी तरफ वह वर्ल्ड कप के लिए चयनित टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कमजोर करने की कोशिश भी कर रहे हैं, मोर्गन ने भारत के कुछ खिलाड़ियों का जिक्र किया जो उनकी निगाह में टीम इंडिया की मजबूती को दर्शाते हैं और ये भी कहा कि ये खिलाड़ी अगर भारतीय टीम की तरफ से वर्ल्ड कप खेलें तो टीम इंडिया हर एक मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रहेगी। यहां इयॉन का दौहरा रवैया ये देखने को मिला कि जिन खिलाड़ियों का जिक्रि किया है वह भारत के स्क्वॉड में शामिल नही हैं और उनका नाम भी नहीं बताया है। हम इसे दौहरा रवैया इसलिए कह रहे हैं कि इस इनके इस बयान ने भारतीय टीम के 15 सदसीय स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ियों का मनोवल डाउन करने का भी प्रयास किया है।   

देखें भारतीय टीम का 15 सदस्यी स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह मो. सिराज।

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय