HomeAsiacup2023विराट के इंस्टाग्राम स्टोरी पर BCCI ने जताई नाराजगी, अन्य क्रिकेटरों को...

संबंधित खबरें

विराट के इंस्टाग्राम स्टोरी पर BCCI ने जताई नाराजगी, अन्य क्रिकेटरों को दी हिदायत

बृहस्पतिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने यो-यो टेस्ट पास किया था। उस दौरान उन्होंने अपने यो-यो टेस्ट का स्कोर शेयर करते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी लगाई थी। जिसमें विराट कोहली शर्टलेस नजर आ रहे थे। विराट का यह रवैया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। BCCI ने एशिया कप से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को ऐसा न करने की कड़ी नसीहत दी है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 खेलने के लिए रवाना होने से पहले बेंगलुरु में एक शिविर लगाकर तैयारी कर रही है। बृहस्पतिवार इस शिविर का पहला दिन था। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या समेत एशिया कप 2023 के स्क्वॉड में शामिल लगभग सभी खिलाड़ियों ने फिटनेस ड्रिल्स में हिस्सा लिया इसके अलावा कई क्रिकेटरों ने यो-यो टेस्ट भी पास किया है।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने खिलाड़ियों को यह हिदायत दी है कि वह किसी भी तरीके का कॉन्फिडेंशियल जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें। हालांकि सूत्रों का कहना है कि, BCCI का रुख इस मामले में लचीला है कि, क्रिकेटर ट्रेनिंग के दौरान की अपनी फोटो या अन्य चीज शेयर कर सकते हैं,परंतु इस तरीके से यो-यो टेस्ट का स्कोर बताना नियमों का उल्लंघन है।

आपको बता दें, विराट ने बृहस्पतिवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी।जिसमें वह शर्टलेस नजर आ रहे थे।विराट ने अपनी स्टोरी में लिखा कि, “खतरनाक कोन्स के बीच यो-यो टेस्ट खत्म करने की खुशी” इसके आगे उन्होंने अपना यो-यो स्कोर 17.2 भी लिखा था।

बताते चलें कि, एशिया कप 2023 का शुभारंभ आगामी 30 अगस्त से हो रहा है। जिसमें भारत 2 सितंबर को ‌कोलंबो के पल्लेकेले स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलकर अपने सफ़र की शुरुआत करेगा।एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं। जिसमें कुल 13 मुकाबले खेले जाने हैं। 4 मैच पाकिस्तान की सरजमीं पर तथा 9 मैच श्रीलंका की सरजमीं पर खेले जाएंगे।

Asia Cup 2023के लिए भारतीय स्कॉवड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो.सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय