HomeT20 World Cup13 सालों से टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को एक भी मैच...

संबंधित खबरें

13 सालों से टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को एक भी मैच नहीं हरा पाया है दक्षिण अफ्रीका।

टी20 विश्व कप 2022 में अपने दोनों शुरुआती मैच जीतकर टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना तीसरा मैच खेलने के लिए तैयार है। यह मुकाबला आज शाम 4:30 बजे से शुरू होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस समय ग्रुप- 2 में 4 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम एक जीत और एक अंक शेयर कर 3 अंकों के साथ ग्रुप 2 में दूसरे स्थान पर बरकरार है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच टी-20 विश्व कप में खेले गए मैचों पर गौर किया जाए तो अभी तक टी-20 विश्व कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम कुल 5 बार आमने-सामने हुई है। जिसमें 4 बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है। और एक बार दक्षिण अफ्रीका टीम की टीम विजई रही है। ‌यहां एक बात और गौर फरमाने वाली है कि भारतीय टीम को साल 2009 में खेले गए टी-20 विश्व कप में पिछली बार साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद से टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के लिए टी-20 विश्व कप में अजेय रही है।

टी-20 विश्व कप 2022 में अभी तक भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं। साथ ही मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव और ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या का भरपूर सहयोग मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ आंकड़ों में भले ही भारतीय टीम ज्यादा मजबूत दिखती हो परंतु दक्षिण अफ्रीका की टीम भी पीछे नहीं है।टेंबा बावुमा की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम में क्विंटन डिकॉक, राइली रूसो और डेविड मिलर जैसे धुरंधर बल्लेबाज है। जो किसी भी मजबूत गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। वहीं पर्थ के विकेट की बात की जाए तो यह तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है।मौसम के लिहाज से देखा जाए तो इस बड़े मैच में वेदर फोरकास्ट के मुताबिक, बारिश की संभावना बेहद कम(30%) है। जिससे क्रिकेट के प्रशंसक दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय