Homeबड़ी खबरेंयुवराज सिंह ने शुभमन गिल को लेकर कही बड़ी बात, बोले अगले...

संबंधित खबरें

युवराज सिंह ने शुभमन गिल को लेकर कही बड़ी बात, बोले अगले 10 वर्षों में….

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। 2011 वनडे विश्व कप के हीरो रहे युवराज सिंह ने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को अगले वर्ष होने वाले एकदिवसीय विश्वकप के लिए प्रबल दावेदार बताया है। दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचे युवराज सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, शुभमन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके प्रदर्शन में निरंतरता है। इसलिए मेरा मानना है कि वह 2023 विश्व कप में भारत की तरफ से बतौर सलामी बल्लेबाज एक प्रबल दावेदार है। इतना ही नहीं युवराज सिंह ने यह भी कहा कि शुभमन गिल एक बहुत ही मेहनती खिलाड़ी है और मेरा मानना है कि वह अगले 10 वर्षों में एक बड़ा क्रिकेटर बनेगा।

आपको बता दें भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह ने साल 2019 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद से वह पंजाब में युवा क्रिकेटरों के लिए मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं।

न्यूजीलैंड दौरे पर किया था शानदार प्रदर्शन

अभी हाल ही में संपन्न हुई न्यूजीलैंड दौरे पर शुभमन गिल भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। इस दौरान खेले गए तीन टी-20 मुकाबलों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। जबकि तीन एकदिवसीय मैचों में उन्होंने कुल मिलाकर 108 रन बनाए ‌थे। पहले मुकाबले में उन्होंने 50, दूसरे वनडे में नाबाद 45 व तीसरे मुकाबले में 13 रनों की पारी खेली थी। हालांकि दूसरा और तीसरा मुकाबला बारिश बारिश के चलते रद्द हो गया था परन्तु भी शुभमन गिल ने बल्लेबाजी की थी। वही बांग्लादेश दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों की वापसी के कारण अच्छे प्रदर्शन के बावजूद गिल भारतीय एकदिवसीय टीम का हिस्सा नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय