HomeIPL 2024'मुझे बुमराह की तरह तेज गेंदबाज बनना है' Ipl 2024 के सबसे...

संबंधित खबरें

‘मुझे बुमराह की तरह तेज गेंदबाज बनना है’ Ipl 2024 के सबसे तेज गेंदबाज ने की अपनी पेशकश

इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा मुकाबला है जिसमें अधिकांश युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा उभरती नजर आती है, कोई अपने बल्ले से तो कोई खिलाड़ी अपनी गेंद कांरवा दिखाकर सोशल मीडिया की सुर्खियां बनकर अपने प्रदर्शन के दम पर क्रिकेट जगत के स्टार खिलाड़ी बनने की ओर अग्रसर हो जाता है। एक ऐसा ही बंक्या अभी हालिया समय में देखने को मिला, जिसका जिक्र हम आगे करने जा रहे हैं। 

डेब्यू सीजन में इस खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी का जिक्र कर रहे हैं वह लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव हैं जिन्होंने साल 2024 की इस लीग के दौरान अब तक सबसे तेज 155.8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करके अपनी ताबड़-तोड़ बालिंग से फैंस का दिल जीत लिया है इन्होंने कल अपने IPL के डेव्यू सीजन में LSG को 21 रनों जिताया था।

आईपीएल से चर्चा के दौरान मयंक ने कहा, “ये मेरा तीसरा सीजन है, पिछले सीजन मैं चोटिल था और पहले सीजन में चांस नहीं मिला। इस साल पूरी उम्मीद थी कि डेब्यू होगा जरुर, तो आज मौका मिला तो टीम के लिए सहयोग करने की पूरी कोशिश की। पेस के बारे में मुझे लगता है कि ये नेचुरल चीज है मेरे अंदर। पेस के लिए मैंने कभी ऐसा नहीं किया है कि मुझे तेज ही डालनी है बस। ज्यादातार मेरा फोकस टीम को मदद करने के लिए रहता है। पेस है तो प्लस प्वाइंट है मेरे लिए।”

मयंक यादव ने आगे कहा, “मैंने बचपन से इन सबको टीवी पर देखा है और आज ये लोग तारीफ कर रहे हैं तो बहुत बड़ी बात है मेरे लिए। मेरे फादर को बहुत पसंद थे फास्ट बॉलर्स तो जब मैं छोटा था तो वो मुझे दिखाते थे कि जब डेल स्टेन और मॉर्नी मॉर्कल जो हमारे साथ कोच हैं। मुझे एक चीज अच्छी लगती थी कि जब बल्लेबाजी के बॉल लगती थी हेलमेट या बॉडी पर। इस चीज ने मुझे बहुत प्रभावित किया फास्ट बॉलिंग के लिए।”

बुमराह की तरह तेज गेंदबाज बनने का सपना

वैसे आपने देखा ही होगा कि अगर कोई युवा खिलाडी बल्लेबाज बनना चाहता है तो वह भारतीय क्रिकेट जगत के सुपरस्टार विराट कोहली, एम एस धोनी व सचिन तेंदुलकर जैसा बनना चाहेगा। वहीं अगर किसी खिलाड़ी को गेंदबाज बनना है तो वह बुमराह, अश्विन या अनिल कुंबले जैसा हरफनमौला खिलाड़ी ही बनना चाहेगा; हालांकि यहां मयंक यादव बुमराह की तरह तेज गेंदबाज बनना चाह रहे हैं, जिसको लेकर इन्होंने कहा, “जसप्रीत बुमराह से मैं बहुत ज्यादा प्रेरित हूं, क्योंकि वो हमारे देश और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय