Homeबड़ी खबरेंभारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा तीसरा एकदिवसीय मैच रद्द,...

संबंधित खबरें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा तीसरा एकदिवसीय मैच रद्द, 1-0 से न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेला जा रहा तीसरा एकदिवसीय मुकाबला रद्द हो गया है। तीसरे मुकाबले के रद्द होने के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने 1-0 से यह एक दिवसीय श्रृंखला जीत ली है। दरअसल बुधवार सुबह शुरू हुए इस मैच में टास हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिए जाने पर भारतीय टीम लड़खड़ा गई और 47.3 ओवर में अपने सभी 10 विकेट गंवाकर 219 रन बनाए।भारत की तरफ से मध्य क्रम बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। उनके अलावा श्रेयश अय्यर ने 49 रन की पारी खेली। इन दोनों के अतिरिक्त भारतीय टीम का कोई खिलाडी प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सका। हालांकि कप्तान शिखर धवन ने शुरू में 28 रन की उपयोगी पारी जरूर खेली। जबकि ऋषभ पंत एकबार फिर असफल रहे और केवल 10 रन बनाकर आउट हो गए।

न्यूजीलैंड ने की थी अच्छी ओपनिंग

वहीं 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की। दोनों कीवी ओपनर डेविन कान्वे और फिन एलन ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े‌। साथ ही फिन एलन ने शानदार अर्धशतक जमाया। जब कीवी टीम का स्कोर 104 रन था, तभी 18 ओवर की समाप्ति पर हेगले ओवल में बारिश ने दस्तक दी और मैच को रोकना पड़ा‌‌।लंबे वक्त तक बारिश होने के बाद अंपायरों ने इस मैच को रद्द कर दिया। आपको बता दें पहले एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 7 विकेट की करारी शिकस्त दी थी। जबकि दूसरा मुकाबला भी बारिश के कारण रद्द हो गया था।

भारत की प्लेइंग XI

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI

फिन एलन, डेवोन कानवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टाम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लाकी फर्ग्यूसन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय