HomeENG vs PAKपाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों के लिए बेन स्टोक्स ने बढ़ाया हाथ, किया...

संबंधित खबरें

पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों के लिए बेन स्टोक्स ने बढ़ाया हाथ, किया बड़ा ऐलान

पाकिस्तान और इंग्लैंड की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि देखी जाए तो दोनों एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंदी हैं। परंतु इन सब के परे 17 साल बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलने पहुंचे इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ा दिल दिखाया है। बेन स्टोक्स ने सोमवार को एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने इस सीरीज के दौरान मिलने वाले मैच की फीस को पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों के लिए दान करने का ऐलान किया है। इसके अतिरिक्त बेन स्टोक्स ने अन्य लोगों से भी डोनेशन देने की अपील की है।

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 1 दिसंबर से शुरू होगा। उस से 2 दिन पहले बेन स्टोक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि,मैं इस टेस्ट सीरीज की अपनी मैच फीस पाकिस्तान बाढ़ पीड़ितो के लिए दान कर रहा हूं। अपने पूरे बयान में स्टोक्स ने कहा कि एक ऐतिहासिक सीरीज के लिए पाकिस्तान में होना अच्छा अनुभव है। टेस्ट टीम के रूप में 17 साल बाद यहां वापस आना बहुत ही रोमांचक है। उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान में आई बाढ़ को देखकर बहुत दुख हुआ और पाकिस्तान के लोग इससे बुरी तरह प्रभावित हुए।

अपने बयान में स्टोक्स ने कहा कि खेल ने मुझे मेरे जीवन में बहुत कुछ दिया है और मुझे लगता है कि क्रिकेट से बदले कुछ वापस देना सही है। मैं इस टेस्ट सीरीज से अपनी मैच फीस पाकिस्तान बाढ़ पीड़ितों के लिए दान करूंगा।उम्मीद है कि यह दान बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित पाकिस्तान के क्षेत्रों के पुनर्निर्माण की दिशा में जरूर काम आयेगा। इससे पहले इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने सन 2005 में पाकिस्तानी सरजमीं पर टेस्ट मैच खेला था।

इंग्लिश टेस्ट टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फोक्स, विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड, रेहान अहमद।

समय सारणी

पहला टेस्ट : 1 दिसंबर से शुरू – रावलपिंडी
दूसरा टेस्ट : 9 दिसंबर से शुरू – मुल्तान
तीसरा टेस्ट : 17 दिसंबर से शुरू – कराची

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय