HomeIND vs BANक्या जबरन ऋषभ पंत को दिखाया गया बाहर का रास्ता?चोटिल होने से...

संबंधित खबरें

क्या जबरन ऋषभ पंत को दिखाया गया बाहर का रास्ता?चोटिल होने से संबंधित कोई सूचना नहीं?

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीन एकदिवसीय मैचों के सीरीज के बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। दरअसल ऋषभ पंत वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि टेस्ट सीरीज के दौरान वह वापसी करते हुए भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी। BCCI ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा कि, BCCI की मेडिकल टीम के परामर्श से ऋषभ पंत को वनडे टीम से रिलीज किया जा रहा है। वह टेस्ट सीरीज से पहले टीम से जुड़ेंगे।उन्हें किसी खिलाड़ी से रिप्लेस नहीं किया जा रहा है।अक्षर पटेल पहले वनडे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे‌।”आगे से उपलब्ध रहेंगे। ऋषभ पंत के बाहर जाने की स्थिति में केएल राहुल विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे।

चोटिल होने की खबर नहीं

BCCI ने अपने किए गए ट्वीट में ऋषभ पंत के चोटिल से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है। केवल इतना कहा है कि मेडिकल टीम से विचार करने के बाद यह फैसला लिया गया। जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को BCCI ने मेडिकल का हवाला देकर जबरन बाहर का रास्ता दिखाया है। क्योंकि हाल के दिनों में ‌ऋषभ पंत के खराब फॉर्म के चलते उनकी जमकर आलोचना हो रही थी। यहां तक कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी ऋषभ पंत को लगातार मौका दिए जाने पर बीसीसीआई को लताड़ा था।

न्यूजीलैंड दौरे पर भी बल्ले से खामोश

ऋषभ पंत इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। अभी हाल ही में संपन्न हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में ऋषभ पंत का बल्ला खामोश रहा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों में वह 25 रन ही बना पाए थे। वहीं न्यूजीलैंड के ही खिलाफ अभी हाल ही में संपन्न हुए टी-20 सीरीज में ऋषभ पंत को बतौर सलामी बल्लेबाज भारतीय टीम ने आजमाया। इस दौरान ऋषभ पंत वहां भी फ्लॉप साबित हुए। कीवी टीम के खिलाफ पहले मुकाबले में ऋषभ पंत ने कुल 13 गेंदों का सामना किया इस दौरान वह महज 6 रन ही बना पाए। इसके अतिरिक्त तीसरे टी-20 मुकाबले में भी उनका फ्लॉप शो जारी रहा और वहां 11 रन बनाकर आउट हो गए।

वहीं टी-20 विश्व कप-2022 में ऋषभ पंत को दो मैचों में भारतीय टीम में जगह दी गई थी। इस दौरान जिंबाब्वे के खिलाफ सुपर-12 के मुकाबले में वह 5 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। जिसके बाद से लगातार उनकी आलोचना हो रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय