HomeIPL 2024‘अपनी किस्मत के हैं खुद मालिक…’ हिटमैन के आगामी भविष्य पर मार्क...

संबंधित खबरें

‘अपनी किस्मत के हैं खुद मालिक…’ हिटमैन के आगामी भविष्य पर मार्क बाउचर ने दिया बड़ा बयान

IPL के वर्तमान सीजन से पहले मुंबई इंडियन फ्रेंचाइजी कप्तानी को लेकर काफी लंबे समय तक सुर्खियों का विषय बनी रही, वहीं अब सीजन के दौरान मुंबई की स्थिति काफी निम्न स्तरीय रही क्योंकि टीम द्वारा खेले गए 14 मुकाबलों में मात्र 4 में जीत के साथ 10 में हार का सामना करना पड़ा, जसके चलते टेबल पॉइंट्स में MI का स्थान सबसे निचला रहा और टीम को प्लेऑफ में कोई मौका नहीं मिला; हालांकि, अब मुंबई के कोच मार्क बाउचर ने जब फ्रेंचाइजी के कुछ पिछले दिनों की स्थिति पर नजर दौड़ाई तो अपने दिल की बात फैंस के सामने बयां कर दी।

दरअसल, मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर की रोहित शर्मा कुछ समय पहले आईपीएल के वर्तमान सीजन की समीक्षा को लोकर बातचीत हुई, जब बाउचर ने हिटमैन के आगामी करियर के बारे में पूछा तो रोहित ने अपना लक्ष्य टी20 विश्वकप बताया और कोच को हिटमैन का मकसद काफी सही और लक्षय सटीक लगा। तब मार्क बाउचर ने सोचा कि रोहित शर्मा अपने भाग्य के स्वामी खुद हैं।

मार्क बाउचर का बयान

कल लखनऊ से हुए मुकाबले के दौरान जब मुंबई को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा तो मैच के बाद टीम के कोच मार्क बाउचर ने कहा, “रोहित के भविष्य के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं हुई है। मैंने उनसे एक रात पहले बात की थी, बस सीज़न की समीक्षा के लिए। जब मैंने उनसे पूछा कि रोहित शर्मा के लिए आगे क्या है, तो उन्होंने कहा ‘विश्व कप’। यह एकदम सही है और मुझे बस इतना ही जानना है। मेरे लिए, वह अपने भाग्य का स्वामी स्वयं है। यह अगले साल एक बड़ी नीलामी है, कौन जानता है कि अगले साल क्या होने वाला है, हम प्रत्येक दिन को उसके अनुसार लेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय