पाकिस्तान के रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने मेजबान टीम को 74 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस जीत में जहां इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वहीं जेम्स एंडरसन ने भी एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। दरअसल उन्होंने इस टेस्ट मैच के दोनों पारियों में 5 विकेट हासिल किए हैं।जिसके बाद वह दुनियाभर में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। इस समय उनके नाम 959 अंतरराष्ट्रीय विकेट है। वही ओवर ऑल वह सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर है। श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 1347 व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न 1001 विकेट लेकर पहले और दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। वहीं में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पूर्व दिग्गज भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले 956 विकेट लेकर चौथे स्थान पर हैं।
पांचवें दिन 263 रन नहीं बना सकी पाक टीम
चौथे दिन के खेल समाप्ति के बाद पाकिस्तान टीम ने 2 विकेट गंवाकर 80 रन बना लिए थे। पांचवे दिन पाक टीम को जीत के लिए 263 रनों की दरकार थी। पाकिस्तान ने शुरुआत भी बेहतर की थी और यहां तक कि 3 विकेट के नुकसान पर 169 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। उस समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान बचे हुए 174 रन बनाकर अंग्रेजों को मात दे देगी। परंतु टी ब्रेक के बाद इंग्लैंड की टीम ने जबरदस्त वापसी की और पाकिस्तान की दूसरी पारी 96.3 ओवर में 268 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में पाकिस्तान की तरफ से साऊद शकील ने सर्वाधिक 76 रन बनाए। परंतु टीम को जीत नहीं दिला सके।
264 रन पर अंग्रेजों ने घोषित की थी पारी
पहली पारी में रनों का अंबार लगाने वाली इंग्लैंड की टीम ने 264 रनों पर दूसरी पारी घोषित कर दी थी। उस दौरान इंग्लिश टीम ने 7 विकेट गंवाए थे। जिसके बाद पाकिस्तान टीम को 343 रनों का लक्ष्य मिला था। जो बहुत बड़ा नहीं था क्योंकि पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 579 रन बनाए थे।
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन:
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, अजहर अली, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद अली, जाहिद महमूद,
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन:
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (wk), जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (c), लियाम लिविंगस्टोन, विल जैक, जैक लीच, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन