HomeT20 WorldCup 2024रोहित व विराट के बाद क्या जड़ेजा को दाबाव में आकर लेना...

संबंधित खबरें

रोहित व विराट के बाद क्या जड़ेजा को दाबाव में आकर लेना पड़ा टी20 से सन्यास! जानें क्या है मामला?

अभी हालिया समय में तीसरी बार ICC चैंपियन बनी टीम इंडिया से अब तक तीन बड़े खिलाड़ी सन्यास का ऐलान कर चुके हैं। यहां 29 जून को जैसे ही भारतीय टीम ने द.अफ्रीका को टी20 के फाइनल मुकाबले में मात दी, वैसे ही विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर दिया। फिर उसी दिन कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने रिटायरमेंट को लेकर सभी को बता दिया; हालांकि, कल 30 जून रविवार को टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए टी20 फॉर्मेंट से सन्यास की घोषणा कर दी। जिसके बाद सभी फैंस में हैरानी देखने को मिली।

दरअसल, अपनी शानदार लय को पकड़े हुए, टीम के तीन नामचीन और बड़े खिलाड़ियों का एक ही फार्मेंट से और एक-एक करके सन्यास लेना क्रिकेट फैंस व कुछ जानकारों को हजम नहीं हुआ। क्योंकि विराट कोहली भले ही इस पूरे टूर्नामेंट में रन बनाने में असफल रहे, लेकिन फाइनल मैच में उनकी 76 रनों की शानदार पारी के जरिए टीम इंडिया को चैंपियन बनने में काफी सहयोग मिला और वहीं रोहित शर्मा भी कपिलदेव और महेंद्र सिंह धोनी के बाद तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने अपनी लीडरशिप में भारतीय टीम को तीसरी बार ICC चैंपियन बनाया है।

जडेजा के सन्यास पर हुआ शक

अगर देखा जाए तो रवींद्र जडेजा भी कोई छोटे-मोटे खिलाड़ी नहीं रहे हैं, समय-समय पर इन्होने भी अपने बल्ले के साथ गेंद से ढेरों सुर्खियां बटोरी हैं और इनके सन्यास पर सीधे मोदी जी ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए इन्हें शुभकामनाएं दीं। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने साल 2009 में टी20 में डेब्यू किया था। टी20 फॉर्मेंट में इन्होंने अब तक कुल 74 मुकाबले खेले, इस दौरान 127.16 के स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए और साथ ही 54 विकेट अपने नाम किए।

रोहित, विराट व जडेजा ने आखिर क्यों लिया सन्यास?

इस टूर्नामेंट के शुरूआत में विराट का लगातार फ्लॉफ रहना और अंत में टीम को चैंपियन बनाना काफी रोचक रहा, जब इन्होने बिना कोई पूर्व जानकारी के अचानक से सन्यास का ऐलान किया तो फैंस आशचर्यचकित हो गए। वहीं इनके बाद कप्तान रोहित का सन्यास लेना तो और भी ज्यादा चौंकाने वाला था और अब अचानक से जडेजा के सन्यास ने तो सभी को हिलाकर रख दिया। इन स्टार खिलाड़ियों के लगातार सन्यास पर लोगों को कुछ शक होने लगा और जानकारियां जुटाना शुरू कर दीं तो पाया गया कि इन सबके सन्यास के पीछे गौतम गंभीर का हाथ है!

रोहित, विराट व जडेजा के सन्यास में इस खिलाड़ी का बड़ा हाथ!

जी हां, यह बात सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है कि इन सभी खिलाड़ियों के सन्यास के पीछे टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर का बड़ा हाथ है। दरअसल, इस टी20 टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया है। वहीं अब नए कोच की रेस में गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे चल रहा है। गंभीर ने कोच बनने से पहले BCCI के सामने एक शर्त रखी थी कि इस चैंपियंस ट्राफी में विराट, रोहित, जडेजा व शमी का प्रदर्शन यदि अच्छा नहीं रहा तो इन्हें टीम से बाहर करना होगा; हालांकि, अब इन खिलाड़ियों ने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इस फार्मेट से स्वतः ही सन्यास ले लिया है, जिसकी सबसे बड़ी वजह गंभीर की शर्त ही बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय