Homeफीचर्डIND vs NZ:जीत का पंजा लगाने उतरेंगी दोनों टीमें, क्या बारिश के...

संबंधित खबरें

IND vs NZ:जीत का पंजा लगाने उतरेंगी दोनों टीमें, क्या बारिश के भेंट चढ़ जाएगा यह मैच? देखिए पिच रिपोर्ट,वेदर कंडीशन और संभावित प्लेइंग 11

वनडे वर्ल्ड 2023 के 21वें मुकाबले में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होनी वाली है।यह मैच धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।भारत और न्यूजीलैंड अभी तक इस टूर्नामेंट की दो सबसे मजबूत टीमे रही हैं।इस इवेंट में ये दोनो अभी तक अजेय रहे हैं।ऐसे में रविवार को चेन्नई में दर्शकों की शाम गुलजार रहने वाली है।हालांकि इस मैच से पहले दोनों टीमों को बडा झटका लगा है।भारत की तरफ जहां स्टार ऑलराउंडर और उपकप्तान हार्दिक पांडया चोट के चलते बाहर हो गए हैं,वहीं कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन भी यह मैच मिस कर रहें हैं।

ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के सामने भारत का रिकॉर्ड बेहतर नहीं रहा है। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें वनडे वर्ल्ड कप में कुल 9 बार आपस में भिड़ चुकी है, परंतु पांच बार बाजी न्यूजीलैंड की टीम ने मारी है। वहीं तीन बार भारत ने जीत दर्ज की है। जबकि एक मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ा है।भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच से पहले आइए यह जान लेते हैं कि,इस मैच में पिच रिपोर्ट,वेदर कंडीशन और दोंनो टीमों का प्लेइंग इलेवन कैसा रहने वाला है?

वेदर कंडीशन

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान धर्मशाला के मौसम की बात करें तो इस मैच में बारिश की प्रबल संभावना है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मशाला में बारिश हो सकती है और दोपहर के दौरान आंधी आने की भी संभावना है। इस मैच में बारिश का 43% चांस है। इस मैच के दौरान तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला है। पूरे मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे।

पिच रिपोर्ट

धर्मशाला की HPCA स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। परंतु बल्लेबाजी के लिए यह एक अच्छा मैदान है। यह मैदान बाकी के मैदाने के मुकाबले थोड़ा छोटा है।इसलिए यहां अधिक चौके-छक्के लगने की संभावना है। वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक इस मैदान पर कुल तीन मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें सर्वोच्च स्कोर 364 रनों का रहा है, जबकि न्यूनतम स्कोर 156 रन का है। पहली पारी का औसत स्कोर 231 रन का तथा दूसरी पारी का औसत स्कोर 199 का है।ओस को ध्यान में रखते हुए इस पिच पर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले सकते हैं।

भारत का संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय