HomeIND vs ZIMज़िम्बाब्वे के खिलाफ शतक जड़ने वाले कौन हैं अभिषेक शर्मा? जानें इनका...

संबंधित खबरें

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ शतक जड़ने वाले कौन हैं अभिषेक शर्मा? जानें इनका 3 साल से लेकर 23 तक का बल्लेबाजी सफर

वर्तमान समय में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 श्रृंखला के दौरान अभीषेक शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा हैं, इस सीरीज के अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, जहां पहला मुकाबला जिम्बाब्वे तो दूसरा भारत ने जीता। यहां पहले मुकाबले के दौरान अभिषेक शर्मा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए अर्थात बिना कोई रन बनाए जीरो पर ही आउट हो गए, जबकि दूसरे मैच के दौरान इन्होंने ऐसा कॉरवा कर दिखाया कि इनका नाम गली-गली और चौराहों पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल, अभीषेक शर्मा की उम्र 23 साल हो चुकी है, इनके पिता जी ने इन्हें मात्र 3 साल की उम्र में ही बल्ला थमा दिया, जिसके चलते अब इनके अंदर क्रिकेट का जुनून अलग ही चरम पर छाया हुआ है, इन्होने अंड़र घरेलु मुकाबलों से लेकर अंडर-19 और आईपीएल में अपने बल्ले से धमाल मचा दिया, जिसके चलते इन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला और इन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला खेलते हुए 46 गेंदों में 8 छक्कों और 7 चौकों के सहयोग से 100 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर भारतीय दर्शकों का दिल जीत लिया, जिस बजह से इनका नाम गली-गली, नुक्कड़ चौराहों पर छाया हुआ है।

इस ट्राफी से हुई अभिषेक के क्रिकेट करियर की शुरूआत़

अभिषेक शर्मा ने साल 2017 में पंजाब टीम की ओर से विजय हजारे ट्राफी में डेब्यू किया, जहां इनका परफोर्मेंश काफी शानदार रहा और वहीं से इनके क्रिकेट करियर की शरूआत हो गई और फिर इन्हें हर जगह लगातार खेलने का मौका मिलता रहा। इस दौरान इन्होंने रणजी के फर्स्ट क्लास मैच में डेब्यू किया था।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में बनें कप्तान

घरेलु मुकालों में अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी के दम पर सभी क्रिकेट फैंस का दिला जीत लिया, जिसके चलते इन्हें साल 2019 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान बतौर कप्तान खेलने का मौका मिला और इस दौरान इन्होंने श्रीलंका टीम को हराकर टीम इंडिया को चैंपियन भी बनाया। इसके बाद इन्होने आईपीएल में एंट्री मारी और जब से अभी तक इन्होने कभी भी पीछे मुडकर नहीं देखा।

अभिषेक शर्मा का आईपीएल करियर

साल 2018 की IPL नीलामी के दौरान अभिषेक शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल कर लिया, लेकिन उस दौरान इन्हे किसी भी मुकाबले में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बनाया गया। फिर ये साल 2019 में सनराइजर हैदराबाद फ्रेंचाइजी में शामिल हो गए, जहां इन्होंने 2024 तक कई मुकाबले खेले। जहां ये बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरते थे, इन प्रीमियर लीग मुकाबलों में अभिषेक के प्रदर्शन ने टीम इंडिया का मन मोह लिया और BCCI के सिलेक्टरों ने इन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका दिया और अब ये अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी का परचम लहराते हुए नजर आ रहे हैं।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय