Homeworld cup 2023टीम इंडिया में मेंटर की भूमिका निभाए किंग कोहली, World Cup 2023...

संबंधित खबरें

टीम इंडिया में मेंटर की भूमिका निभाए किंग कोहली, World Cup 2023 से पहले पूर्व तेज गेंदबाज ने दी बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से उनके उम्र के इस पड़ाव पर एक मेंटर की भूमिका निभाने की उम्मीद जताई है। जहीर खान ने जियोसिनेमा पर बातचीत करते हुए विराट कोहली की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। जहीर खान का मानना है कि, कप्तानी छोड़ने के बाद विराट अपनी बैटिंग को खूब इंजॉय कर रहे हैं। वह खुद को फ्रेश रखकर क्रिकेट के अलावा अन्य पहलुओं पर बेहतर ढंग से इंवॉल्व होते हुए इंजॉय कर रहे हैं।जहीर खान का कहना है कि विराट कोहली को रन बनाते हुए देखना अच्छा लगता है। गौरतलब है कि विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक और दूसरे टेस्ट मैच में सेंचुरी जड़ा है।

जिसको लेकर बातचीत करते हुए जहीर खान ने कहा कि, वह लगातार खेल में शामिल होते रहते हैं मुझे लगता है कि आगे चलकर यह पहलू उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाला है, लेकिन अच्छे स्थान पर और रन बनाते हुए देखना अच्छा है मुझे लगता है कि उन्हें बस यही करना चाहिए।

जहीर खान ने आगे कहा कि, विराट कोहली को अपने करियर के इस पड़ाव पर एक मेंटर की भूमिका निभानी चाहिए।वह यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे युवा प्रतिभाओं से भरी भारतीय टीम के बीच एक वरिष्ठ खिलाड़ी हैं। उन्हें अपने करियर के इस हिस्से का आनंद लेना चाहिए जहां वह वास्तव में शुभमन गिल और ईशान किशन को जानते हैं। साथ ही उनका मार्गदर्शन करने जा रहे हैं। करियर के इस चरण में टीम उनसे मेंटर की भूमिका की अपेक्षा रख रही है। हालांकि वह ऐसे भी अपनी इस भूमिका का निर्वहन करते हैं, परंतु अपने आप को खेल में बनाए रखते हुए वह इसे कर रहे हैं।

बताते चलें कि, विराट कोहली लंबे समय के बाद अपने पुराने रंग में लौट चुके हैं। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक लगाते हुए 121 रन बनाए थे। जो उनके टेस्ट करियर का 29वां और ओवरऑल तीनों फॉर्मेट का 76 वां शतक था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय