Homeफीचर्डIPL के बेताज बादशाह बने युजवेंद्र चहल, कैरेबियाई खिलाड़ी को पीछे छोड़कर...

संबंधित खबरें

IPL के बेताज बादशाह बने युजवेंद्र चहल, कैरेबियाई खिलाड़ी को पीछे छोड़कर बनाया बड़ा कीर्तिमान

KKR और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए IPL 2023 के 56वें ​​मैच में टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टूर्नामेंट में अपना 184वां विकेट लेकर IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है।उन्होंने वेस्ट इंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया। जो इस लीग में उनके साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे। बृहस्पतिवार शाम खेले गए इस मैच में यजुवेंद्र
चहल ने अपने पहले ही ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा को आउट कर यह मुकाम हासिल किया।राणा ने चहल के खिलाफ स्वीप शॉट मारने की कोशिश की जिसे शिमरोन हेटमायर ने कैच कर लिया।

दमदार प्रदर्शन

KKR के खिलाफ चहल ने अपने चार ओवर के स्पैल में 25 रन देकर कुल चार विकेट चटकाते हुए अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखा। जिसके बाद इस टूर्नामेंट में उनके पास अब 187 विकेट हो गए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि उनके इस रिकॉर्ड के आसपास भी कोई गेंदबाज नहीं है। इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। उन्होंने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए 16.90 की औसत और 7.91 की इकोनॉमी के साथ 21 विकेट चटकाए हैं। जिसके दम पर वह पर्पल कैप की रेस में प्रथम पायदान पर आ पहुंचे हैं।

इस उपलब्धि के बारे में कभी नहीं सोचा

IPL के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनने के बाद बातचीत में चहल ने कहा कि, “जब मैंने IPL खेलना शुरू किया तो मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा।मैं तीन साल के लिए मुंबई इंडियंस के साथ था [जब मैंने शुरू किया था] लेकिन मेरी यात्रा वास्तव में 2014 से शुरू हुई थी। इसमें बहुत सारे उतार-चढ़ाव रहे हैं और मैंने बहुत आनंद भी लिया है। मैंने अपने से सीखा है। आज मैं जो कुछ भी हूं वह अपनी असफलताओं से सीखकर और मेरे करीबी लोगों के समर्थन के कारण हूं।”

बताते चलें कि युजवेंद्र चहल ने मुंबई इंडियंस के साथ साल 2013 में अपने IPL सफर की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्हें केवल एक मुकाबला खेलने का मौका मिला। जिसके बाद वह RCB का हिस्सा बने और उन्होंने आरसीबी के लिए 113 मुकाबलों में 139 विकेट चटकाने का कार्य किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय