Homeफीचर्डबीच IPL गुजरात टाइटंस ने बदल डाली अपनी जर्सी, 15 मई को...

संबंधित खबरें

बीच IPL गुजरात टाइटंस ने बदल डाली अपनी जर्सी, 15 मई को इस रंग में दिखेगी पूरी टीम, जाने वजह?

शुक्रवार शाम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियंस ने 27 रनों से मात दी है। इस मुकाबले में जहां मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 103 रनों की आतिशी पारी खेली। वहीं गुजरात टाइटंस के धाकड़ स्पिनर राशिद खान ने गेंदबाजी करते वक्त न सिर्फ 4 विकेट चटकाए बल्कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर 32 गेंदों पर 79 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस मुकाबले में मिली हार के बावजूद गुजरात टाइटंस अंक तालिका में 16 अंकों के साथ प्रथम पायदान पर है।

गुजरात टाइटंस को अब अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आगामी 15 मई को अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है। यह मुकाबला खेलने के लिए गुजरात टाइटंस ने अपनी जर्सी के रंग में बड़ा बदलाव किया है।या फिर हम ऐसा भी कह सकते हैं कि गुजरात टाइटंस ने इस मैच के लिए अपनी पूरी जर्सी बदल डाली है।

जर्सी में बदलाव की वजह

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जर्सी में बदलाव कर उतरने की जानकारी एक गुजरात टाइटंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी है। गुजरात टाइटंस की टीम लोगों को कैंसर के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य इस खास जर्सी में उतरेगी।GT ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि,”हम इस सोमवार को एक विशेष कारण के लिए लैवेंडर रंग दान करने के लिए तैयार हैं।गुजरात टाइटन्स सभी के स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती की परवाह करता है! हमसे जुड़ें क्योंकि हम कैंसर के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।”

जर्सी में बदलाव को लेकर गुजरात टाइटंस के CEO ने कहा कि,”कैंसर एक जानलेवा बीमारी है जिसकी वजह से कई मिलियन लोग प्रत्येक दिन अपनी जान गवा देते हैं। जिसका उनके परिवार पर बहुत बुरा असर पड़ता है। हम लोग अपनी तरफ से एक छोटा सा कदम उठा रहे हैं। कैंसर और उसके शुरुआती लक्षणों के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय