Homeफीचर्डयुवराज सिंह ने वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को दी खास...

संबंधित खबरें

युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को दी खास सलाह, बोले-‘इस खिलाड़ी से कराओ नंबर 4 पर बल्लेबाजी’

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मंच पर चुका है। वर्ल्ड कप में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमें भारत पहुंच चुकी हैं। वार्म-अप मुकाबले भी खेले जाने शुरू हो चुके हैं।मेजबान भारत भी अपना पहला वार्म अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार (कल) को खेलेगा। उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। युवराज सिंह का मानना है कि भारतीय टीम को केएल राहुल को नंबर 4 की स्थिति में बनाए रखना चाहिए। क्योंकि वह इस समय अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं। दरअसल केएल राहुल ने IPL 2023 में चोटिल होने के बाद एशिया कप 2023 के दौरान वापसी के वक्त पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त सेंचुरी लगाई थी।

एशिया कप के अलावा केएल राहुल ने अपनी वापसी के बाद बेहतरीन बल्लेबाजी की है। वापसी के बाद नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए उनका औसत 60 तथा नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 50 का है। एशिया कप 2023 में केएल राहुल ने अपनी तीन पारियों में 84.50 की बेहतरीन औसत के साथ 169 रन बनाए थे।

द वीक से बातचीत करते हुए युवराज सिंह ने केएल राहुल को लेकर कहा कि,“भारत चाहता है लोकेश राहुल अब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करें। उन्हें उस स्थिति में 15-20 गेम देने होंगे। एशिया कप में, चोट से वापसी करते हुए, उन्होंने शतक लगाया। स्पिन ट्रैक पर कोलंबो में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ महत्वपूर्ण 39 रन बनाए। वह अभी अच्छी फॉर्म में दिख रहा है, इसलिए उन्हें नंबर 4 पर उसके साथ बने रहने की जरूरत है।”

युवराज सिंह ने आगे कहा कि,“नम्बर 4 किसी भी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण पोजीशन है, खासकर अगर ओपनर बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाएं। उस स्थिति में नंबर 4 पर खेलने वाले बल्लेबाज के पास गेंद छोड़ने, शॉर्ट गेंद को अच्छे से खेलने और साझेदारी बनाने की कोशिश करने की तकनीक होनी चाहिए।”

बताते चलें कि, BCCI ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए जिस स्कॉवड का चुनाव किया है। उसमें नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए कई विकल्प मौजूद है। परंतु प्रमुख रूप से नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या पर विचार किया जा सकता है। परंतु अधिकतर क्रिकेट पंडितों का मानना है कि, वर्ल्ड कप के दौरान नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर या केएल राहुल में से ही कोई बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय