सोमवार को अजीत अगरकर की अगुवाई वाली BCCI की सिलेक्शन कमेटी ने एशिया कप 2023 के लिए अपने 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।इस स्क्वॉड में कई ऐसे क्रिकेटरों को नजरअंदाज कर दिया गया है, जो चयन के पूरी तरीके से हकदार थे। संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और आर अश्विन उन बड़े नामों में शामिल हैं, जिन्हें एशिया कप खेलने का मौका दिया जा सकता था। एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह न मिलने से युज़वेंद्र चहल का रिएक्शन तो सामने आया ही है, उन्होंने एक इमोजी शेयर कर अपनी निराशा भी व्यक्त की है, परंतु दूसरी तरफ उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा करते हुए BCCI की चयन समिति से तीखे सवाल पूछे हैं।
टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने एशिया कप के लिए जिस टीम का चुनाव किया है, उसमें उन्होंने तीन स्पिन गेंदबाजों को जगह दी है, जिसमें रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल का नाम शामिल है। इन तीन स्पिनरों में दो स्पिनर ऐसे हैं, जिन्हें ऑलराउंडर का दर्जा प्राप्त है। अक्षर पटेल को युज़वेंद्र चहल के ऊपर टीम में जगह दिए जाने की वजह भी उनकी बेहतर बल्लेबाजी को बताया गया है।
धनश्री वर्मा ने पूछे तीखे सवाल
दिग्गज स्पिनर युज़वेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने आधिकारिक अकाउंट से एक क्रिप्टिक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि,”अब मैंने इस पर गंभीरता से सवाल उठाना शुरू कर दिया है। क्या अत्यधिक विनम्र और इंट्रोवर्ट होना आपके कार्य विकास के लिए हानिकारक हो सकता है?या क्या हम सभी को जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहिर्मुखी और स्ट्रीट स्मार्ट समझदार बनना होगा?”
अपनी इस स्टोरी में धनश्री वर्मा ने भले ही प्रत्यक्ष रूप से BCCI की चयन समिति का नाम नहीं लिया है। परंतु उन्होंने इशारों-इशारों में जरूर BCCI पर निशाना साधते हुए अपनी आवाज बुलंद की है। वहीं दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल ने भी एशिया कप 2023 के लिए चयनित न होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए ट्विटर हैंडल पर बादलों के पीछे छिपे सूरज की इमोजी के साथ एक तीर छोड़ते हुए अपनी चमक बिखेरने की कोशिश की है।
Asia Cup 2023 के लिए भारतीय स्कॉवड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।