भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने पदार्पण के बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर महज डेढ़ साल के भीतर अपने आपको भारतीय टीम का एक स्थाई ओपनर बना लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खेले गए तीन मैचों के वनडे सीरीज के दौरान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की थी। परंतु वनडे सीरीज के समापन के बाद शुभमन गिल का बल्ला खामोश नजर आ रहा है। वह T20 सीरीज के दोनों शुरुआती मुकाबले में फ्लॉप साबित हुए हैं। इन दोनों पारियों में गिल सिर्फ 10 रन ही बना पाए हैं।
ऐसे में मंगलवार, 8 अगस्त को भारत प्रोविडेंस, गुयाना में पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज से भिड़ने वाला है। जिसको लेकर यह देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन गिल इस मैच में धमाल मचा पाएंगे या फिर नहीं।इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने यशस्वी जायसवाल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि यशस्वी जायसवाल को हर बार उनके पिछले प्रदर्शन के चलते मौका नहीं दिया जाएगा।
अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर शुभमन गिल के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, ”शुभमन गिल को रन बनाने होंगे।उन्होंने IPL में बहुत अच्छा खेला लेकिन यहां ऐसा लग रहा है कि वह इस मुद्दे को कुछ ज्यादा ही तूल दे रहे हैं।हर गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रहा है, लेकिन यह वह शुभमन गिल नहीं है जिसे हम जानते हैं। भारतीय टीम में आपकी जगह किराए के घर की तरह है, आपने इसे खरीदा नहीं है।”
आकाश चोपड़ा का मानना है कि, गिल को अपने पिछले प्रदर्शन के आधार पर विशेषाधिकार प्राप्त महसूस नहीं करना चाहिए। उन्हें आगे अपनी जगह बनाए रखने के लिए अभी रन बनाने होंगे। आकाश चोपड़ा ने कहा, “अगर आप 4-5 मैचों का किराया नहीं देते हैं तो आपसे घर खाली करने को कहा जाता है।हर किसी को उतना ही मौका मिलता है।अगर किसी ने छह महीने तक किराया चुकाया है, क्योंकि उसने बहुत रन बनाए हैं।उन्हें थोड़ी छूट मिलती है। शुभमन गिल उस श्रेणी में हैं लेकिन यह स्थायी नहीं हो सकता है।”