सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फेसबुक, इंस्टाग्राम और टि्वटर पर निरंतर फोटोज और वीडियोज् को शेयर करते रहते हैं। जहां एक तरफ इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच चरम पर है, वहीं अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर हलचल बढ़ा दी है। दरअसल बिग बी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में एक बच्चा क्रिकेट खेलता हुआ नजर आ रहा है। जिसमें वह छोटी सी उम्र में क्रिकेट के ऐसे शॉट्स खेल रहा है। जिसे देखकर कई बल्लेबाजों को क्रिकेट सीखने की जरूरत पड़ सकती है।
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर बच्चे का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि,”भारतीय क्रिकेट का भविष्य बहुत सुरक्षित हाथों में है।”इस वीडियो को बिग बी के प्रशंसक खासा पसंद कर रहे हैं।
क्यूट बल्लेबाजी
अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक घर के भीतर करीब 4-5 साल का बच्चा हाथों में प्लास्टिक का बल्ला लिए हुए एक मंझे हुए बल्लेबाज की तरह चारों तरफ शॉट्स लगा रहा है। इस दौरान यह नन्हा बल्लेबाज टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कि अंदाज में हेलीकॉप्टर शॉट भी लगा रहा है। इसके अलावा विराट कोहली की तरह कवर ड्राइव भी मारता हुआ दिख रहा है। यह बच्चा कौन है? और वीडियो कहां का है? इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। परंतु इसके बल्लेबाजी का अंदाज काबिले तारीफ है।