Homeफीचर्ड'आप थोड़ा सेल्फिश होकर खेलिए टीम के लिए भी अच्छा होगा…', रिपोर्टर...

संबंधित खबरें

‘आप थोड़ा सेल्फिश होकर खेलिए टीम के लिए भी अच्छा होगा…’, रिपोर्टर के इस सवाल पर कप्तान रोहित ने दिया दमदार जवाब

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 33 वें मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम इस समय अच्छी स्थिति में दिख रही है। खबर लिखे जाने तक उसने 17.4 ओवर में एक विकेट खोकर 113 रन बना लिए हैं। इस मुकाबले की दृष्टि से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा दुर्भाग्यशाली रहे और वह महज 4 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। परन्तु यह मैच शुरू होने से पहले रोहित शर्मा ने एक ऐसा बयान दिया है। जिसको लेकर खूब चर्चा हो रही है।

दरअसल भारत बनाम श्रीलंका मैच में उतरने से ठीक पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से एक रिपोर्टर ने उनके निस्वार्थ खेल को लेकर एक सवाल किया। जिसका उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि, सभी क्रिकेट फैंस उनके इस जवाब के मुरीद हो गए।
रिपोर्टर ने पूछा कि,”इस वर्ल्ड कप में आपके निस्वार्थ दृष्टिकोण की सराहना की जा रही है, आप किसी रिकॉर्ड की चिंता किए बिना सिर्फ गेंद को हिट कर रहे हैं।आपने पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं। पूर्व क्रिकेटरों ने कुछ सलाह दी है कि,यादि आप थोड़ा सेल्फिश हो जाएंगे तो टीम के लिए भी यह अच्छा रहेगा।?”

इस सवाल का रोहित शर्मा ने बेहतरीन जबाव दिया। उन्होंने कहा कि,”हां, मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा है, लेकिन जाहिर तौर पर मैं टीम की परिस्थितियों को दिमाग में रखता हूं। ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ जाकर बैट घुमाता हूं।मैं बैट भी घुमाता हूं, लेकिन अच्छी तरीके से खेलता हूं, और टीम की कंडीशन को ध्यान में रखता हूं। यह मेरी मानसिकता है।”

बताते चलें कि,इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने अभी तक भारत के लिए कुल 7 मुकाबले में 402 रन बनाए हैं। वह इस समय वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में चौथे पायदान पर है। वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने अभी तक खेले गए 6 मुकाबले में जीत दर्ज की है। भारत इस समय अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय