IPL 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला आज शाम 7:30बजे एम ए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। यह मैच जीतने वाली टीम सीधे फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।इस महामुकाबले से पहले हार्दिक पांड्या ने सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। हार्दिक पांड्या ने एम एस धोनी की लोकप्रियता को देखते हुए कहा है कि धोनी से नफरत करने के लिए आपको शैतान बनना पड़ेगा। इतना ही नहीं हार्दिक ने एम एस धोनी को अपना दोस्त बड़ा भाई और मार्गदर्शक भी बताया है।
हार्दिक का बयान
मंगलवार शाम होने वाले पहले क्वालीफायर मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके कप्तान हार्दिक यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, “काफी लोगों का मानना है कि माही भाई बहुत गंभीर रहते हैं परंतु ऐसा कुछ भी नहीं है। मैं और वो हमेशा जोक मारते रहते हैं। मैंने कभी उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के रूप में नहीं देखा है निश्चित ही मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है, बहुत सी सकारात्मक चीजें हैं जो उन्हें देखकर सीख पाया हूं।”
हार्दिक ने आगे कहा कि, “एम एस धोनी मेरे प्यारे दोस्त और भाई हैं। जिनके साथ मैं शरारत करता हूं और चिल भी करता रहता हूं। मैं हमेशा से उनका फैन रहा हूं। धोनी से नफरत करने के लिए शैतान बनना पड़ेगा। धोनी मैदान पर हमेशा कूल नजर आते हैं। परंतु हर किसी को पता है कि मैदान के बाहर भी वह ऐसे ही इंसान हैं।वह पांचवा IPL खिताब जीतने की ओर देख रहे होंगे।”
GT का पलड़ा भारी
बताते चलें कि, हार्दिक पांड्या महेंद्र सिंह धोनी को भले ही अपना कप्तान मानते हैं। परंतु IPL मे वह हमेशा से उन पर भारी रहे हैं। IPL के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात टाइटंस को एक बार भी मात नहीं दे सकी है। पिछले सीजन में एक बार और मौजूदा सीजन में दो बार दोनों टीमें आने-सामने हुई हैं। इन तीनों मुकाबला में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने ही बाजी मारी है।