Homeफीचर्डज्ञानी मानव बाबर आजम से नहीं मिले आप, चलिए मिलाते हैं…

संबंधित खबरें

ज्ञानी मानव बाबर आजम से नहीं मिले आप, चलिए मिलाते हैं…

श्रीलंका की मेजबानी में खेले गए इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान A ने इंडिया A को बड़े अंतर से मात दी है। भारत के खिलाफ मिली इस जीत का पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों ने मिलकर जश्न मनाया है। इसके पीछे का कारण यह रहा है कि पाकिस्तान की सीनियर क्रिकेट टीम भी इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज खेलने के लिए वहीं मौजूद है। जिसके चलते जैसे ही पाकिस्तान A टीम इमर्जिंग एशिया कप जीतकर होटल में लौटी सीनियर खिलाड़ियों द्वारा उनका शानदार स्वागत किया गया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम समेत दूसरे अन्य खिलाड़ी जूनियर खिलाड़ियों से मिले और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। जिसका वीडियो भी PCB ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शेयर किया है।

ट्राफी जीतने पर बाबर आजम ने दिया जमकर ज्ञान

इमर्जिंग एशिया कप का खिताब जीतने के बाद जब पाकिस्तान A की टीम सीनियर टीम के कप्तान बाबर आजम से मिली तो उन्होंने जमकर ज्ञान दिया। बाबर आजम ने कहा कि,” यह आपकी शुरुआत है, यह कुछ भी नहीं है। अभी आपको बहुत कुछ हासिल करना है। सिर्फ आपके अंदर से आवाज आनी चाहिए कि हम कर सकते हैं, जिसके बाद कुछ भी मुश्किल नहीं है, हमें अपने आप को देखना चाहिए कि हम कितने पानी में हैं और मुश्किल स्थिति में किस तरीके से अपनी टीम के लिए प्रदर्शन कर सकते हैं।”

इसके अलावा भी पाकिस्तान के कप्तान ने ढेर सारी बातें कहीं हैं, जिसका वीडियो PCB ने सोशल मीडिया पर शेयर किया रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर अपने कप्तान की बातें ध्यानपूर्वक सुन रहे हैं।

इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल मुकाबले की बात करें तो इस मैच में पाकिस्तान A ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 352 रन बनाए थे। जिसका पीछा करने उतरी इंडिया A की टीम 224 रनों पर सिमट गई। जिसके बाद पाकिस्तान ने 128 रनों के बड़े अंतर से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय