भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी हाल ही में संपन्न हुए वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने वनडे सीरीज के तीनों मुकाबलों में शानदार अर्धशतक बनाए थे। जिसके बदौलत टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया था। इसके अलावा ईशान किशन ‘मैन ऑफ द सीरीज’ भी बने थे। ईशान किशन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पांच मैचों की टी-20 सीरीज का भी हिस्सा हैं। ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले T-20 मुकाबले में ईशान किशन उतने कारगर साबित नहीं हुए वह 9 गेंदों पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि भले ही वह इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हो उसके बावजूद वह चर्चा का विषय बन गए हैं।
दरअसल ईशान किशन वेस्टइंडीज की पारी के दौरान जब विकेटकीपिंग कर रहे थे तभी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने उनपर तंज कसा। पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने जब ईशान किशन का मजाक उड़ाना चाहा उसी दौरान उन्हें बदले में करारा जवाब भी मिल गया।
दरअसल आकाश चोपड़ा ने ऑन-एयर कहा कि,“यह बहुत दुर्लभ है कि आप स्टंपिंग और रन-आउट की समीक्षा करें। अभी तक मुझे पैर जमीन पर ही दिख रहे हैं। ईशान किशन आप रांची से जरूर आते हैं, लेकिन आपका नाम एमएस धोनी नहीं है।” तभी संयोग बस मैदान से ईशान किशन की आवाज आती है कि,“हा, फिर ठीक है(तब यह ठीक है)” “कितना प्यारा है ईशान। हम आपसे प्यार करते हैं,” चोपड़ा ने जवाब दिया।
आकाश चोपड़ा और ईशान किशन के बीच हुई यह दुर्लभ बातचीत अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल है। जहां पर प्रशंसक तरह-तरह के कमेंट्स कर अपनी प्रशंसा व्यक्त कर रहे हैं। साथ ही महेंद्र सिंह धोनी की विकेटकीपिंग स्किल को भी याद कर रहे हैं। बताते चलें कि, ईशान किशन के अलावा वेस्टइंडीज दौरे पर संजू सैमसन के रूप में विकेटकीपिंग का एक और मजबूत विकल्प मौजूद है। परंतु ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट होने के बाद अधिकतर ईशान किशन ही विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि, आने वाले एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में भी वह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।