Homeworld cup 2023‘हां विराट कोहली सेल्फिश हैं....’, बीच World Cup ये क्या बोल गए...

संबंधित खबरें

‘हां विराट कोहली सेल्फिश हैं….’, बीच World Cup ये क्या बोल गए वेंकटेश प्रसाद ? Social Media पर मचा तहलका

5 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के राउंड रॉबिन स्टेज के 37वें मुकाबले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे क्रिकेट करियर का 49वां शतक जड़ा है। इस शतक के साथ उन्होने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में 119 गेंदो का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया था। जिसके चलते उन्हें कई क्रिकेट विश्लेषक सेल्फिश बता रहे थे। विराट की इस पारी को सेल्फिश पारी बताने वाले में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मो. हाफिज ने अग्रणी भूमिका निभाई थी।

उन्होंने कहा था कि, “मैंने विराट कोहली की बल्लेबाजी में स्वार्थ की भावना देखी और इस विश्व कप में ऐसा तीसरी बार हुआ। 49वें ओवर में वह एक रन लेकर अपना शतक पूरा करना चाह रहे थे और उन्होंने टीम को पहले स्थान पर नहीं रखा।” उनके आलावा कई अन्य लोंगों और क्रिकेट फैंस ने विराट कोहली को स्वार्थी बताया था। विराट के इन आलोचकों को टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने करारा जबाब दिया है।

वेंकटेश प्रसाद ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर विराट कोहली की आलोचना करने वालों पर पलटवार करते हुए लिखा कि, “विराट कोहली के स्वार्थी और व्यक्तिगत उपलब्धि के प्रति जुनूनी होने के बारे में मजेदार तर्क सुनना। हां, कोहली स्वार्थी है, इतना स्वार्थी है कि एक अरब लोगों के सपनों का पालन नहीं कर सकता, इतना स्वार्थी है कि इतना कुछ हासिल करने के बाद भी उत्कृष्टता के लिए प्रयास कर सकता है, इतना स्वार्थी है कि नए मानक स्थापित कर सकता है, इतना स्वार्थी है कि अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर सकता है।हाँ, कोहली स्वार्थी हैं।“

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में अभी तक शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं। उन्होंने इस मेगा इंवेट में अभी तक 8 मुकाबले खेलकर 108.60 की औसत से 543 रन बनाए हैं। वह इस टूर्नामेंट मे सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं। वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका के विकेट कीपर बल्लेबाज क्विटन डिकॉक ने 8 मैचों में 550 रन बनाए हैं। वह गोल्डन बैट की रेस में पहले पायदान पर हैं। परन्तु विराट उनसे महज 7 रन दूर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय