ICC ने बल्लेबाजों की ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ICC की ताजा रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। दरअसल पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से हराया था। जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और अपना पहला मुकाबला खेल रहे युवा सनसनी यशस्वी जयसवाल ने शानदार शतक जड़ा था। जिसके चलते कप्तान रोहित के ताजा टेस्ट रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। रोहित शर्मा की बल्लेबाजों के टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में एंट्री हो गई है। वह 751 रेटिंग अंक के साथ 10वें पायदान पर आ गए हैं।
यशस्वी जायसवाल की हुई एंट्री
रोहित शर्मा एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्हें टॉप-10 में जगह मिली है। इसके अलावा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक पायदान के नुकसान के साथ 11वें स्थान पर तथा विराट कोहली 14वें पायदान पर हैं। जबकि टेस्ट रैंकिंग में 883 रेटिंग अंक के साथ केन विलियमसन ने प्रथम पायदान पर अपना जलवा बरकरार रखा है।इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 171 रनों की पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ने पहली बार ICC की टेस्ट रैंकिंग में एंट्री मारी है। उनकी एंट्री इतनी जबरदस्त है कि उन्होंने पहला मुकाबला खेलकर ही 73वां स्थान हासिल कर लिया है।
अश्विन-जडडू का जलवा बरकरार
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की स्पिन जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 17 विकेट चटकाया था। जिसमें रविचंद्रन अश्विन ने अकेले 12 विकेट हासिल किया था। जिसके चलते उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की गेंदबाजी रैंकिंग में पहले पायदान पर अपना स्थान और मजबूत कर लिया है। रविचंद्रन अश्विन के पास अब 884 रेटिंग अंक हो गए हैं। वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पैट कमिंस(828 रेटिंग अंक) से काफी आगे निकल चुके हैं। वही रवींद्र जडेजा की बात करें तो उन्हें गेंदबाजी रैंकिंग में तीन पायदान का फायदा हुआ है। वह सातवें नंबर पर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा रविंद्र जडेजा और आर अश्विन ऑल राउंडर रैंकिंग में क्रमशः पहले और दूसरे पायदान पर मौजूद हैं।