ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मैच 8 से 12 जून तक खेले जाने की संभावना है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आधिकारिक तौर पर इसके तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह 8 जून से लंदन के ओवल में आयोजित किया जाएगा। यदि फाइनल मैच में बारिश खलल डालती है तो इसके लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।जून के महीने में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल आयोजित होने की स्थिति में भारत के पास उससे पहले IPL को समाप्त कर लेने का एक अच्छा विकल्प है। क्योंकि यदि भारतीय टीम WTC के फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है।तो IPL के बाद भारतीय खिलाड़ियों को WTC के फाइनल में खेलने का मौका मिल जाएगा।
ICC टेस्ट चैंपियनशिप का पिछला फाइनल मैच रोज बॉल क्रिकेट ग्राउंड,साउथहैंपटन में खेला गया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक,आगामी फाइनल मुकाबला ओवल में खेला जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि फाइनल आयोजित होने में महज 5 महीने और बचे हैं परंतु अभी तक कोई भी टीम फाइनल के लिए मजबूती से अपना दावा नहीं ठोक पा रही है। हालांकि, भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका जैसी टीमें शीर्ष दावेदारों में शामिल हैं।
WTC के फाइनल के लिहाज बार्डर गावस्कर ट्रॉफी बेहद अहम
9 फरवरी से शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम है। इस टूर्नामेंट के बाद फाइनल में प्रतिभाग करने वाली टीमों की तस्वीरें साफ हो जाएंगी। भारतीय टीम को अगर WTC के फाइनल में जगह बनानी है। तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले इस सीरीज को बड़े अंतर से जीतना होगा।इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 75.56 प्रतिशत अंकों के साथ ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में मजबूती से शीर्ष पर काबिज है।