Homeफीचर्डWTC के फाइनल डेट का ऐलान, ओवल में इतने तारीख को आमने-सामने...

संबंधित खबरें

WTC के फाइनल डेट का ऐलान, ओवल में इतने तारीख को आमने-सामने होंगे फाइनलिस्ट

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक बड़ा ऐलान किया है। टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड कप कहे जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण के लिए फाइनल डेट घोषित कर दी गई है। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर WTC के फाइनल के आयोजन के विषय में जानकारी दी।WTC का फाइनल मुकाबला आगामी 7-11 जून के बीच इंग्लैंड में खेला जाएगा‌। इस बात की जानकारी ICC ने पहले ही दे दी थी कि WTC का फाइनल मैच इंग्लैंड में ही होगा।परंतु इसमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है कि ICC इस बार लंदन के ऐतिहासिक ग्राउंड ‘लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड’ में WTC चैंपियनशिप का खिताबी जंग नहीं आयोजित करा रही है।बल्कि उसकी जगह फाइनल मैच ‘ओवल’ मैदान पर आयोजित किया जा रहा है।

रिजर्व डे भी घोषित

WTC के फाइनल मैच के लिए 7 से 11 जून के रूप में 5 दिन निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा 12 जून को भी यह मुकाबला खेला जा सकता है। जो इस मैच के लिए रिजर्व डे होगा। अगर इस मैच में किसी एक दिन का खेल बारिश के भेंट चढ़ जाता है तो यह रिजर्व डे निश्चित तौर पर मैच का परिणाम निकालने के लिए उपयोगी साबित होगा।

फाइनल में प्रतिभाग करने वाली टीमें तय नहीं

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 75.56 अंक के साथ 9 टीमों वाली अंक तालिका में शीर्ष पर है। जबकि 58.93 का प्रतिशत अंक लेकर भारत भारत दूसरे स्थान पर काबिज है। अभी तक WTC के फाइनल में प्रतिभाग करने वाली टीमें तय नहीं हो पाई है। परंतु भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से शुरू हो रहे ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ के बाद तस्वीरें साफ हो जाएंगी।

आपको बता दें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में न्यूजीलैंड और भारत के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था।जिसमें कीवी टीम ने बाजी मारी थी। इस बार न्यूजीलैंड की टीम दूर-दूर तक फाइनल के रेस में नहीं है। परंतु भारत के पास लगातार दूसरे सीजन में फाइनल तक का सफर तय करने का सुनहरा मौका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय