Homeफीचर्डWTC Final IND vs AUS: ईशान किशन और केएस भरत में से...

संबंधित खबरें

WTC Final IND vs AUS: ईशान किशन और केएस भरत में से कौन बनेगा अंतिम एकादश का हिस्सा? सस्पेंस खत्म! सेलेक्टर ने बता दिया

भारतीय क्रिकेट का त्योहार इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन धीरे-धीरे अपने समापन की ओर अग्रसर है। IPL 2023 का पहला क्वालीफायर आज शाम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। इस मैच को जीतने वाली टीम इस सीजन की पहली फाइनलिस्ट होगी।जबकि फाइनल मुकाबला 28 मई को संपन्न होना है। इसके 1 सप्ताह के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है। जिसको लेकर अब चर्चाएं तेज हो गई हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए मंगलवार सुबह भारतीय टीम का एक जत्था इंग्लैंड के लिए भी रवाना हो चुका है।

इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुके भारत के पहले जत्थे में जाने वाले खिलाड़ियों में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के अलावा हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत अन्य सहयोगी स्टाफ शामिल है। भारतीय टीम तीन जत्थे में इंग्लैंड पहुंचने वाली है। पहला जत्था रवाना होने के बाद दूसरे जत्थे में वे भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे जिनकी टीम प्लेऑफ खेलने के बाद फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी। जबकि तीसरा जत्था 28 मई के बाद रवाना होगा जिसमें बचे हुए खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंचेंगे।

इस खिलाड़ी को बनाए अंतिम एकादश का हिस्सा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए टीम इंडिया में दो विकेटकीपर को जगह दी गई है। जिसमें सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और केएस भरत का नाम शामिल है। इससे पहले केएल राहुल को भी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अंतिम एकादश का हिस्सा बनाया जाने की बात चल रही थी, परंतु अब वह चोटिल होकर फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं। जिस वजह से टीम इंडिया के पास केवल दो विकल्प रह गए हैं। ऐसे में ईशान किशन और केएस भारत में से किसे भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जाएगा। इसको लेकर क्रिकेट के पंडित विचार-विमर्श में लगे हुए हैं। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी अपने पत्ते खोले हैं।

एमएसके प्रसाद से जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, “मुझे लगता है कि भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में केएस भरत को मौका देगी। क्योंकि केएस भरत पहले भी टीम इंडिया के साथ विदेशी दौरा कर चुके हैं।वह 2017-18 में विदेश दौरे के लिए ऋषभ पंत के साथ भारतीय टीम का हिस्सा थे। केएस भरत के पास काफी क्षमताएं हैं। वह एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय