Homeफीचर्डWTC 2023: Australia के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले Team India की...

संबंधित खबरें

WTC 2023: Australia के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले Team India की अटकी सांसें, सलामी बल्लेबाज हुआ चोटिल

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पहुंची भारतीय टीम को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के फाइनल मुकाबले से पहले चोटिल होने की खबर सामने आई है। द ओवल के मैदान पर अभ्यास सत्र में हिस्सा लेते हुए ईशान किशन चोटिल हो गए हैं।फाइनल मुकाबले के शुरू होने में महज दो दिन का वक्त बचा है। ऐसे में ईशान किशन का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। ईशान किशन को यह चोट प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी। दरअसल प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक गेंद ईशान के दाहिने हाथ पर आकर लगी, जिसके बाद वह दर्द से कराहते हुए नजर आए। हालांकि ईशान किशन कुछ समय बाद हाथ पर पट्टी बांधकर मैदान में वापस लौटे और उन्होंने बैटिंग की। जिसके बाद भारतीय खेमे ने राहत की सांस ली।

ईशान और भरत में कौन बनेगा अंतिम एकादश का हिस्सा?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महामुकाबले में भारतीय टीम दुविधा की स्थिति में है। टीम इंडिया के नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम के सामने केएल राहुल, केएस भरत और ईशान किशन के रूप में तीन विकल्प मौजूद थे। परंतु पहले केएल राहुल और अब ईशान किशन के चोटिल होने की खबर सामने आ रही है। हालांकि ईशान किशन की चोट इतनी गंभीर प्रतीत नहीं हो रही है।फाइनल मुकाबले के दौरान ईशान किशन और केएस भरत में से किसे अंतिम एकादश का हिस्सा बनाया जाएगा। यह अब भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है। लंबे समय तक भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा होने के कारण इस मैच के लिए केएस भरत का दावा मजबूत दिख रहा है।

हालांकि ईशान किशन के साथ जाने पर भारतीय टीम को बल्लेबाजी क्रम में अधिक मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि ईशान किशन ने बतौर बल्लेबाज IPL 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने 16 मुकाबलों में 142 के दमदार स्ट्राइक रेट के साथ 454 रन बनाए थे।

WTC के फाइनल के लिए भारतीय स्कॉवड

रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय