आगामी 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी बीच आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को लेकर एक ऐसा बयान दिया है। जिसमें इन दोनों खिलाड़ियों का कंगारू टीम के अंदर किस कदर खौफ है यह देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को इन दो बल्लेबाजों को लेकर चौकन्ना रहने की भी सलाह दी है।
रिकी पोंटिंग का बयान
रिकी पोंटिंग ने ICC के एक रिव्यू कहा कि, “विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया की नजरिए से भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज होंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम को इन दोनों बल्लेबाजों को जल्दी आउट करने की योजना बनानी होगी।ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बारे में बात कर रहे हैं। क्योंकि चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले भी खतरनाक साबित हो चुके हैं। परंतु इंग्लैंड की पिच का बर्ताव ऑस्ट्रेलिया की पिच के जैसा होगा। इसलिए कंगारू गेंदबाज यह जानते हैं कि पुजारा को जल्दी आउट करना होगा।”
इसके अलावा रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को लेकर खुलासा किया कि, “विराट अब अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में आ गए हैं। वैसे तो उन्होंने IPLके दौरान T20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने मुझसे भी कहा कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट चुके हैं। इसलिए ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कड़ी चेतावनी की तरह है।”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट और पुजारा का रिकॉर्ड
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का आस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकार्ड काफी अच्छा है। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 24 टेस्ट मैचों में 1979 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं इसी वर्ष खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में विराट ने 186 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। जो उनका आस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर भी है। वहीं 35 वर्षीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 24 टेस्ट मैचों में कंगारू टीम के खिलाफ पांच शतकों की मदद से 2033 रन बनाए हैं।