भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन विकेट खोकर 327 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया इस मैच में अच्छी स्थिति में दिख रही है। जबकि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अभी तक धज्जियां उड़ती हुई नजर आई है। इन सबके बीच भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन को देखकर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर भड़क उठे हैं। सुनील गावस्कर ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।गावस्कर का मानना है कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले में 500 से 600 रन बनाने की राह पर निकल पड़ी है। जबकि दूसरी तरफ टीम इंडिया के खिलाड़ी थके-हारे नजर आ रहे हैं।
सुनील गावस्कर का बयान
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि, “टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के दौरान तीसरे सेशन में भारतीय टीम थकी हुई नजर आई। जबकि ट्रेविस हेड ने 156 और स्टीव स्मिथ ने 95 रन बना लिए हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम 500 से 600 के टीम स्कोर की तरफ देख रही है।”वहीं अगर मुकाबले की बात करें तो आस्ट्रेलिया ने भारत के द्वारा पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिए जाने पर लंच ब्रेक तक 2 विकेट खोकर 73 रन बनाए थे। हालांकि मार्नस लाबुशेन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला और दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 251 रनों की अटूट साझेदारी की। जिसके बाद मैच पूरी तरीके से बदल गया।
वहीं भारत की तरफ से मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर 1-1 विकेट चटकाने के बाद कंगारू बल्लेबाजों के सामने नतमस्तक नजर आए। स्पिनर रवींद्र जडेजा भी पहले दिन कुछ खास लय में नहीं नजर आए। जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी होता हुआ दिखाई दे रहा है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान),मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।